• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: लुधियाना (भाषा) , शनिवार, 9 मई 2009 (23:34 IST)

भारत का गौरव हैं सिख-राहुल

भारत का गौरव हैं सिख-राहुल -
सिखों को देश का गौरव करार देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने शनिवार को इस समुदाय को लुभाने का प्रयास किया और कहा कि सिख प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के नेतृत्व में देश ने काफी प्रगति की है।

कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी के समर्थन में यहाँ एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप (सिख) देश का गौरव हैं। आप भारत का दिल हैं।

पिछले पाँच साल में मनमोहन नीत संप्रग सरकार के योगदान की सराहना करते हुए राहुल ने कहा कि रोजगार गारंटी स्कीम और किसानों की ऋण माफी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

किसानों को देश की रीढ़ करार देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपए की ऋण माफी योजना के जरिये सबसे बड़ी समस्या को सुलझा दिया है।

मनमोहनसिंह को बार-बार कमजोर प्रधानमंत्री बताने के लिए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक कोई कमजोर सिख नहीं मिला है।

उन्होंने कि कहा वे (भाजपा) कहते हैं कि शेरे पंजाब एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं। मैं देश भर में घूमा हूँ और मुझे अभी तक कोई कमजोर सिख नहीं मिला है।

देश में इस समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए राहुल ने कहा कि सिखों का देश की आबादी में कुल दो फीसदी हिस्सा है, लेकिन सेना शिक्षा व्यापार और विदेश समुदाय सहित तकरीबन हर क्षेत्र में उनकी उपस्थित को देखा जा सकता है।

राजग शासन काल के दौरान संसद पर हुए आतंकवादी हमले के लिए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार द्वारा आतंकवादियों को रिहा किए जाने के कारण सात सुरक्षाकर्मी मारे गए।