मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. TMC files complaint against Bengal Governor with Election Commission
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (18:22 IST)

Lok Sabha Election : बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ TMC ने दर्ज कराई शिकायत

Governor CV Anand Bose
TMC files complaint against Bengal Governor with Election Commission : तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में हस्तक्षेप करने तथा मतदान वाले दिन मतदान वाले इलाकों का दौरा करने का प्रयास करने को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ निर्वाचन आयोग में गुरुवार को एक शिकायत दर्ज कराई।
टीएमसी के एक नेता ने कहा, लोकसभा चुनाव 2024 में बार-बार हस्तक्षेप करने और चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी अवधि के दौरान तथा मतदान वाले दिन मतदान वाले इलाकों का दौरा करने का प्रयास करने को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पूर्व संध्या पर कूचबिहार का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द करने की सलाह दी है क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। कूचबिहार में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है और चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी 48 घंटे की अवधि बुधवार शाम से शुरू हो गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election : इस बार BJP सांसद फग्गन कुलस्ते की राह रहेगी कठिन, चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा