गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. pm modi says whatever happened in last ten years is just trailer bjp rajasthan kotputli
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (18:39 IST)

राजस्थान में बोले PM मोदी, 10 साल का काम सिर्फ ट्रेलर, ऐतिहासिक और निर्णायक फैसले अभी बाकी

राजस्थान में चुनाव प्रचार का शंखनाद

राजस्थान में बोले PM मोदी, 10 साल का काम सिर्फ ट्रेलर, ऐतिहासिक और निर्णायक फैसले अभी बाकी - pm modi says whatever happened in last ten years is just trailer bjp rajasthan kotputli
PM Modi in Kotputli : राजस्थान के कोटपूतली में सभा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। सभा में पीएम मोदी ने कहा कि अभी 10 सालों में जो काम हुए हैं वह तो बस एक ट्रेलर है। भाजपा का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि विजय शंखनाद रैली में भाग लिया और कहा कि 2019 में मेरी राजस्थान की पहली चुनावी सभा भी दूंदाड़ से ही शुरू हुई थी, अब 2024 में भी इसी क्षेत्र से चुनावी सभी की शुरुआत हो रही है। पीएम मोदी ने इस रैली से विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा है। 
कांग्रेस मतलब हर बीमारी की जड़ : प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में भाजपा का मतलब है विकास और समाधान लेकिन कांग्रेस का मतलब है देश की हर बीमारी की जड़। आप कोई भी समस्या देखेंगे तो उसकी जड़ में कांग्रेस पार्टी ही नजर आएगी। आजादी के 7 दशकों तक देश में कांग्रेस की वजह से गरीबी रही, भारत को नई टेक्नोलॉजी, रक्षा सामान के लिए दूसरे देशों की ओर देखना पड़ता था। आज भाजपा सरकार के समय भारत की पहचान भारत के हथियार का निर्यात करने वाले देश के रूप में बन रही है।