गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Exit Poll 2024 lok sbaha election delhi, bangal
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2024 (20:39 IST)

Exit Poll 2024: महाराष्‍ट्र में भाजपा को महाझटका, बंगाल में बल्‍ले बल्‍ले

Exit Poll
Exit Poll 2024: लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले एक्‍जिट पोल के आंकडे सामने आ रहे हैं। महाराष्‍ट्र, पश्‍चिम बंगाल और दिल्‍ली की बात करें तो महाराष्‍ट्र में जहां भाजपा को झटका लग सकता है, वहीं बंगाल में बल्‍ले बल्‍ले की स्‍थिति नजर आ रही है। जबकि दिल्‍ली में BJP को 6 से 7 सीटें मिल सकती हैं और INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है।

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। इसके हिसाब से भगवा दल को यहां 23 से 27 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 1 से 3 तो टीएमसी को 13 से 17 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है।

महाराष्‍ट्र : एबीपी के एक्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को 22 से 26 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया को 23 से 25 सीटें मिल सकती हैं।

दिल्‍ली : दिल्ली में BJP को 54 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है तो वहीं 44 फीसदी वोट INDIA ब्लॉक को मिल रहा है। सीटों की बात करें तो BJP तो 6-7 सीटें मिल सकती हैं और INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है।

 
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Exit Poll 2024 Live : Exit Poll में NDA की लहर, 400 के पार सीटें मिलने का अनुमान, सीटों का अनुमान राज्यवार