मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Narendra Modi in Deoghar
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मई 2019 (14:06 IST)

मोदी का बड़ा हमला, राहुल के 2 दरबारियों ने शुरू कर दी है बैटिंग

मोदी का बड़ा हमला, राहुल के 2 दरबारियों ने शुरू कर दी है बैटिंग - Narendra Modi in Deoghar
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के देवघर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नतीजों की तैयार भी शुरू कर दी है। हार के बाद उसका ठीकरा किसके सिर पर फोड़े इसकी तैयारी कांग्रेस कर रही है। उन्होंने कहा कि नामदार को बचाने के लिए क्या किया जाए इसके लिए वहां अभ्यास चल रहा है।
 
मोदी ने कहा कि पांचवें चरण के बाद ही नामदार परिवार के दो सबसे करीबी दरबारियों ने अपनी तरफ से बैटिंग शुरू कर दी है। वरना इनकी हिम्मत नहीं है कि कप्तान से पूछे बिना मैच खेलने उतर जाए।
 
उन्होंने कहा कि एक नामदार के गुरु हैं, उन्होंने सिखों की भावनाओं की मजाक उड़ाते हुए कहा- हुआ तो हुआ। मुझे गाली देने के बाद से छिपे हुए थे। वो भी अब मैदान में पहुंच गए हैं और जमकर मुझे गालियां दे रहे हैं। दूसरे बल्लेबाज, गुजरात चुनाव के दौरान हिट विकेट होने के बाद से ही मैदान से बाहर थे।
 
नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोटाले का एक दाग भी हमारी सरकार पर नहीं है और जब ये बात मैं बाबा धाम में कह रहा हूं तो मुझे गर्व हैं कि उनके इस भक्त को ईमानदार सरकार का नेतृत्व करने का देश की जनता ने सौभाग्य दिया है।