सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Chowkidar Narendra Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 17 मार्च 2019 (12:40 IST)

चौकीदार बना सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा, नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेताओं ने बदला अपना ट्विटर हैंडल

चौकीदार बना सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा, नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेताओं ने बदला अपना ट्विटर हैंडल - Chowkidar Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह 2014 के चुनावों में 'चाय वाला' को मुद्दा बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ा था, उसी तरह वे इस बार 'चौकीदार' को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने ट्‍विटर हैंडल का नाम बदलकर 'चौकीदार नरेन्द्र मोदी' कर दिया, इसी तरह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपने ट्विटर हैंडल को 'चौकीदार अमित शाह' नाम दिया है।
 
बस फिर क्या था! देखते ही देखते भाजपा नेताओं में अपने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगाने की होड़ मच गई। रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, पूनम महाजन, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं के ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे 'चौकीदार' दिखाई देने लगा। मोदी फैन्स ने भी इसे हाथोहाथ लिया और नेताओं के साथ ही अन्य लोगों में भी नाम के आगे 'चौकीदार' लगाने की होड़ लग गई।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ट्वीट कर 'मैं भी चौकीदार' मुहिम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर कोई देश के विकास के लिए संघर्ष कर रहा है।
 
पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'आपका चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन यहां मैं अकेला नहीं हूं। हर वह शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई से लड़ रहा है वह चौकीदार है। जो भी देश के विकास के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है कि मैं भी चौकीदार हूं। इस वीडियो में मोदी सरकार के कामों को भी दिखाया गया है। वीडियो के आखिर में 31 मार्च को शाम 6 बजे पीएम मोदी से जुड़ने का आह्वान किया गया है।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : राजस्थान में आसान नहीं है भाजपा की राह, जानिए क्या है वजह