शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zaheer Khan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (16:21 IST)

एमेच्योर क्रिकेटरों को कोचिंग देंगे मुरलीधरन, क्रिस गेल और जहीर खान

एमेच्योर क्रिकेटरों को कोचिंग देंगे मुरलीधरन, क्रिस गेल और जहीर खान - Zaheer Khan
नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो एमेच्योर क्रिकेटरों की पहली स्वतंत्र क्रिकेट लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) के लिए चुने गए खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।
 
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार एफसीबी एमेच्योर क्रिकेटरों की लीग है जिसके लिए दिल्ली स्तर के ट्रॉयल गुरुवार को यहां करनैल सिंह स्टेडियम में शुरू हुए, जो 8 अप्रैल तक चलेंगे। इस अवसर पर एफसीबी के साथ कोच के रूप में जुड़े पूर्व टेस्ट क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे।
 
प्रवीण ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि इस लीग से भारत के एमेच्योर क्रिकेटरों को भी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा तथा इन युवाओं के जज्बे को देखना हमारे लिए शानदार अनुभव है। यह सफर अभी शुरू हुआ है और जल्द ही दुनिया भारत के इन एमेच्योर क्रिकेटरों की प्रतिभा से अवगत होगी। मैं इस मुहिम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा में 5 से 7 अप्रैल और लखनऊ में 7 अप्रैल को ट्रॉयल होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विवादित टिप्‍पणी मामले पर हार्दिक पांड्या बोले, बेहद मुश्किलभरा दौर था, सूझ नहीं रहा था क्‍या करें...