मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zaheer Khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जनवरी 2019 (15:41 IST)

जहीर खान ने की द फेरिट क्रिकेट बैश की शुरुआत, जल्‍द ही शुरु होगा प्रशिक्षण

जहीर खान ने की द फेरिट क्रिकेट बैश की शुरुआत, जल्‍द ही शुरु होगा प्रशिक्षण - Zaheer Khan
जयपुर। क्रिकेट स्टार जहीन खान ने देश में क्रिकेट में प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए पहली राष्ट्रीय स्वतंत्र क्रिकेट लीग द फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) की आज यहां शुरुआत की। इसके लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण शुरु किया जाएगा जिसमें भाग लेने वाली प्रतिभा का चयन किया जाएगा।


इस अवसर पर एफसीबी के सह संस्थापक खान ने बताया कि इसके लिए पंजीयन कराने वाले पन्द्रह वर्ष से अधिक के व्यक्ति को क्रिकेट खेलने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण शुरु किया जाएगा जिसमें भाग लेने वाली प्रतिभा का चयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान टीमें बनाई जाएंगी, जिसमें करीब 6 महीने का समय लग सकता हैं और इसके बाद मैच कराए जाएंगे। ये मैच क्रिकेट बॉल से नहीं कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक नई सोच है और इसके तहत क्रिकेट खेलने से वंचित प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इसका मकसद क्रिकेट छोड़ चुके तथा क्रिकेट खेलने के उत्सुक, जिन्हें मंच नहीं मिलता उन लोगों को आगे लाने का प्रयास होगा और उनमें से प्रतिभा का चयन कर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अनूठी लीग के माध्यम से महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के कौशल का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को तराशने में उनकी मदद के लिए प्रसिद्ध क्रिकेट स्टार क्रिस गेल, मुथैया मुरलीधरन, प्रवीण कुमार तथा अन्य खिलाड़ी प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए मौजूद रहेंगे। इस दौरान कई सत्र आयोजित किए जाएंगे।

एफसीबी के संस्थापक जसमीत भाटिया ने बताया कि इसके लिए पंजीयन शुल्क 499 रुपए रखा गया है और जिसमें पचास प्रतिशत कैश बैक की सुविधा है। पंजीयन कराने वाले खिलाड़ी को एक हजार रुपए का यात्रा वाउचर भी दिया जाएगा।

भाटिया ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में इसके लिए प्रशिक्षण शुरु कर दिए जाएंगे और हर राज्य से 14 से 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन का आधार खिलाड़ी का खेल ही होगा और अच्छा खेलने वाले हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह ऐसा मंच साबित होगा जो देश का युवा अपना काम करते हुए भी क्रिकेट खेलकर अपनी प्रतिभा दिखा सकेगा। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि भविष्य में क्रिकेट अकादमी पर भी बल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
गोवा में इस वर्ष मार्च में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल स्थगित