शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 36th national game postponed
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 जनवरी 2019 (18:32 IST)

गोवा में इस वर्ष मार्च में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल स्थगित

Panaji
पणजी। गोवा में इस वर्ष मार्च में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल स्थगित कर दिए गए हैं। गोवा सरकार ने आगामी लोकसभा चुनावों और राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर मार्च में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने में असमर्थता जताई है।
 
इन खेलों की तकनीकी समन्वय समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कल मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से इस संदर्भ में मुलाकात की थी। मुकेश ने पोरवोरिम में विधानसभा परिसर में कहा, मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा  चुनाव और राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के कारण मार्च में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करना मुमकिन नहीं है। इस कारण राज्य सरकार ने इसे स्थगित  करने का फैसला लिया है।
 
उन्होंने कहा, इस संदर्भ में हमने खेल मंत्री और मुख्य सचिव से भी मुलाकात की है। यह पूछे जाने पर कि स्टेडियम तैयार नहीं होने के कारण राष्ट्रीय खेलों  को स्थगित किया गया है, उन्होंने कहा, “यह कोई समस्या नहीं है। सिर्फ दो स्टेडियमों में कार्य चल रहा है और मुझे उम्मीद है कि इसका काम फरवरी महीने के अंत में या मार्च के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा।” 
 
खेलों को स्थगित किए जाने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा जुर्माना लगाए जाने के बारे में पूछने पर मुकेश ने कहा, “इस वक्त हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। जुर्माना लगाने का फैसला भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और महासचिव को लेना है। यह मामला आईओए और राज्य सरकार के बीच का है।” 
 
तकनीकी समन्वय समिति के अध्यक्ष ने कहा, हम कार्यक्रम में बदलाव करेंगे। इससे पहले भी हम दो बार तारीखों में बदलाव कर चुके हैं। पहले यह नवंबर थी जिसे मार्च-अप्रैल किया गया था। हमें फिर इन खेलों को स्थगित करना पड़ा है। नई तारीखों के लिए आईओए अध्यक्ष के साथ चर्चा के बाद इस बारे में आखिरी फैसला किया जाएगा। जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंटों के साथ-साथ हमें अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को भी देखना होगा।
ये भी पढ़ें
वेबदुनिया के सारंग ने डिजाइन किया लोकसभा सचिवालय का 'गांधीमय' कैलेंडर