मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2019 (07:33 IST)

युवराज और गेल ‘अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज’ में दिखाएंगे दमखम, 1 मैच 30 गेंद का

युवराज और गेल ‘अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज’ में दिखाएंगे दमखम, 1 मैच 30 गेंद का - Yuvraj Singh
दुबई। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह अगले साल यहां आयोजित होने वाले ‘अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज’ टूर्नामेंट में भाग लेने वाले मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के बीच आकर्षण का केन्द्र होंगे। इस टूर्नामेंट में 1 मैच केवल 30 गेंद का होगा और सिर्फ 2 खिलाड़ी खेलेंगे।
 
पांच दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट मुकाबले में युवराज के अलावा क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, केविन पीटरसन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में टीम की जगह एक खिलाड़ी का सामना दूसरे खिलाड़ी से होगा और इसके मैच इंडोर खेले जाएंगे।
 
अगले साल 18 से 23 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट को युवराज और गेल ने लॉन्च किया। युवराज ने कहा, मैं इसके लिए अभ्यास शुरू करने जा रहा हूं। यह नया और रोचक प्रारूप है और यह आगे बढ़ पाएगा, यह इस पर निर्भर करता है कि पहले सत्र में हम कैसे खेलते हैं।
 
इस मुकाबले में मैदान में सिर्फ 2 खिलाड़ी होंगे और 1 मैच 30 गेंद का होगा। इन तीस गेंद के अंदर अगर कोई खिलाड़ी 5 बार आउट हो गया तो उसकी पारी खत्म समझी जाएगी। मैच का फैसला अधिक रन बनाने के आधार पर होगा।
ये भी पढ़ें
Lawyers Vs DelhiPolice : खौफ के साये में खाकी, डर लगता है काले कोट वालों से...