बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yashswi Jaiswal guides India to series victory over Zimbabwe with a 10 Wickets win
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 13 जुलाई 2024 (23:50 IST)

यशस्वी की पारी से भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज कब्जे में

यशस्वी की पारी से भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज कब्जे में - Yashswi Jaiswal guides India to series victory over Zimbabwe with a 10 Wickets win
INDvsZIM यशस्वी जयसवाल नाबाद (93) और कप्तान शुभमन गिल नाबाद (58) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने शनिवार को चौथे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है।

153 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछ करने उतरी यशस्वी जयसवाल नाबाद और कप्तान शुभमन गिल की भारतीय सलामी तूफानी अंदाज में मैदान चारों शानदार शॉट लगाते हुए महज 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। यशस्वी जयसवाल ने 53 गेदों में 13 चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद (93) रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्काे की मदद से नाबाद (58) रन बनाये।

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिकंदर रजा (46) की कप्तानी पारी से जिम्बाब्वे ने भारत को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ले मधेवीरे और तड़िवनाशे मारुमानी की सलामी जोड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े। नौंवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने तड़िवनाशे मारुमानी (32) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में शिवम दूबे ने वेस्ले मधेवीरे (25) को पवेलियन भेज दिया। 14वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने ब्रायन बेनेट (9) को आउट किया।

जोनाथन कैंपबेल (3) पर रनआउट हुये। डिओन मेयर्स (12) और क्लाइव मडांडे (7) का शिकार खलील अहमद ने किया। 19वें ओवर में तुषार देशपांडे ने सिकंदर रजा को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया। सिकंदर रजा ने 28 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुये (46) रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 152 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से खलील अहमद ने दाे विकेट लिये। तुषार देशपांडे,अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दूबे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें
इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराकर जीता लीजेंड्स विश्व चैंपियनशिप का खिताब