• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup Cricket 2019
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2019 (03:16 IST)

चंद्रकांत पंडित बोले, केदार जाधव विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंगे

World Cup Cricket 2019। चंद्रकांत पंडित बोले, केदार जाधव विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंगे - World Cup Cricket 2019
मुंबई। पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित ने कहा कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में केदार जाधव राष्ट्रीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। पंडित महाराष्ट्र की अंडर-23 टीम के कोच थे और उन्होंने युवा खिलाड़ी से राष्ट्रीय टीम तक जाधव के विकास को करीब से देखा है।
 
उन्होंने कहा कि केदार निश्चित रूप से काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और पिछले 2 सत्रों में यह साबित भी हुआ है। वे एक उपयोगी खिलाड़ी हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली ने उनका इस्तेमाल सिर्फ बल्लेबाजी की जगह हरफनमौला खिलाड़ी की तरह किया है। आप सोचेंगे कि  वह कामचलाऊ गेंदबाज है लेकिन वह सफल रहा है।
 
विदर्भ के मौजूदा कोच पंडित को हमेशा लगता था कि जाधव के पास राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की प्रतिभा है और जाधव के बारे में अच्छी बात यह है कि वह शांत स्वभाव का है। मध्यक्रम में उसके पास मैच जिताने की क्षमता है। इस तरह का खिलाड़ी 5वें-6ठे स्थान के लिए उपयुक्त होता है।
 
पंडित ने कहा कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार होगा। आईपीएल और दूसरी श्रृंखलाओं में खेलने की तुलना में यह बिलकुल अलग टूर्नामेंट होगा, क्योंकि विश्व कप का दबाव दूसरी तरह का होता है। टीम संयोजन और चयन को देखें तो मुझे लगता है कि यह इस दौरे पर गई सर्वश्रेष्ठ टीम है।
 
खुद विकेटकीपर रहे पंडित ने कहा कि विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी के होने से भारतीय गेंदबाजों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वे युवा खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करेंगे जिससे विश्व कप के दबाव में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। अंतिम ओवरों में वे खतरनाक खिलाड़ी होंगे। (भाषा)