विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबर
नई दिल्ली। विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबर आई है। हाल में समाप्त हुई आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 5 मई को हुए मैच के दौरान केदार जाधव के बाएं कंधे में चोट लग गई थी।
34 साल की विश्व कप में भागीदारी पर इस चोट के बाद संशय बन गया था। वे चोट के बाद तुरंत ही मैदान छोड़कर चले गए थे और तब कहा गया था कि वे कम से कम 2 हफ्तों तक खेल से दूर रहेंगे। टीम के एक सूत्र ने कहा कि केदार की चोट इतनी गंभीर नहीं थी और वे अब पूरी तरह से उबर चुके हैं। टीम के लिए चुने गए सभी 15 खिलाड़ी ब्रिटेन जा रहे हैं।
टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने जाधव की फिटनेस रिपोर्ट सौंपी जिसमें उन्हें 'फिट' दिखाया गया। फिटनेस टेस्ट मुंबई में गुरुवार को कराया गया था। आईसीसी नियमों के अनुसार 15 सदस्यीय शुरुआती टीम में बदलाव 23 मई तक ही हो सकते हैं।
भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। टीम 25 और 28 मई को क्रमश: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। (भाषा)