• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kedar Jadhav in lowest match fee list
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (16:30 IST)

गेंद और बल्ले से काम करते हैं केदार, फिर भी इतनी कम मैच फीस

गेंद और बल्ले से काम करते हैं केदार, फिर भी इतनी कम मैच फीस - Kedar Jadhav in lowest match fee list
नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या के बाद जिस ऑलराउंडर के प्रदर्शन के टीम इंडिया में चर्चे हैं वह है केदार जाधव। अपनी अलग गेंदबाजी एक्शन के लिए मशहूर केदार जाधव ने न केवल बल्ले बल्कि गेंद से भी टीम इंडिया को मैच में वापस लाया है। 
कई मौकों पर तो ऐसा भी देखने को मिला है जब मुख्य गेंदबाज विकेट निकालने में नाकाम साबित होता है तो कप्तान कोहली केदार की तरफ गेंद फेंकते है, और वह उन्हें विकेट निकालकर देते हैं। ऐसा एशिया कप और चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैचों में भी देखा गया। 57 वनडे मैचों में वह 27 विकेट झटक चुके हैं, इनमें से 90 फीसदी बल्लेबाज ऊपरी या मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं।
 
वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो भी केदार जाधव टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन साधन हैं। 57 मैचों में उन्होंने 45 की औसत से 1094 रन बना लिए हैं। इसमें  2 शतक शामिल हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी उन्होंने एक अर्धशतक जमाया है।
 
अपनी टीम के लिए इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी की मैच फीस अगर आप जानेंगे तो दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे। हाल ही में साल 2018-19 के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फीस के आधार पर ग्रेड में बांटा है।
 
इसमें से केदार जाधव को ग्रेड सी (यानि सबसे नीचे रखा गया है) । ग्रेड सी के खिलाड़ियों को सिर्फ 1 करोड़ दिया जाएगा। केदार जाधव के साथ ग्रेड सी में अन्य खिलाड़ियों के नाम  है अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और रिद्धीमान साहा।
 
हैरत की बात यह है कि कभी कभार ही टीम का हिस्सा बनने वाले उमेश यादव को बी ग्रेड और आर अश्विन, रविंद्र जडेजा को बोर्ड ने ए ग्रेड की श्रेणी में रखा है।
ये भी पढ़ें
BCCI का महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से वार्षिक अनुबंध, एक पुरुष खिलाड़ी से भी कम है पूरी महिला टीम का अनुबंध