• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women's Big Bash T20 League
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (10:56 IST)

बिग बैश टी-20 लीग में हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना के अर्द्धशतक

बिग बैश टी-20 लीग में हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना के अर्द्धशतक - Women's Big Bash T20 League
सिडनी। भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के तेजतर्रार अर्द्धशतकों से उनकी टीमों ने रविवार को यहां महिला बिग बैश लीग में जीत दर्ज की। हरमनप्रीत ने 26 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली जिससे सिडनी थंडर ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 192 रन बनाए।


सिडनी थंडर ने इसके बाद ब्रिसबेन हीट को नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर 18.5 ओवरों में 164 रनों पर समेटकर 28 रनों से जीत दर्ज की। हमनप्रीत ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के मारे और अपनी टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं हरमनप्रीत ने नाओमी स्टेलेनबर्ग (10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 और कप्तान एलेक्स ब्लेकवेल (नाबाद 33) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। स्मृति भी अपनी टीम होबार्ट हरिकेन्स की ओर से शीर्ष स्कोरर रही।

उन्होंने 41 गेंदों में 69 रन बनाए जिससे उनकी टीम मेलबोर्न स्टार्स के खिलाफ वेस्ट पार्क ओवल में 6 विकेट पर 196 रन बनाने में सफल रही। स्मृति ने अपनी पारी में 13 चौके जड़े। होबार्ट की टीम ने इसके बाद मेलबर्न स्टार्स को 16.5 ओवरों में 124 रनों पर ढेर करके 72 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें
मुशफिकुर रहीम के अर्द्धशतक से बांग्लादेश की आसान जीत, विंडीज को 5 विकेट से हराया