• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women's Big Bash
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (19:43 IST)

ग्रेस हैरिस ने 42 गेंदों में शतक से बनाया महिला बिग बैश रिकॉर्ड

ग्रेस हैरिस ने 42 गेंदों में शतक से बनाया महिला बिग बैश रिकॉर्ड - Women's Big Bash
मेलबोर्न। महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की ओपनर ग्रेस हैरिस ने 42 गेंदों में शतक बनाने के साथ टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
 
 
ग्रेस की इस पारी से उनकी टीम ब्रिसबेन हीट ने गाबा में खेले गए मैच में मेलबोर्न स्टार्स को 10 विकेट से पराजित कर दिया। ग्रेस ने अपनी पारी में नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और 19 चौके शामिल हैं। 
 
उन्होंने 23 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए, जो महिला बिग बैश लीग में तीसरा सबसे तेज स्कोर है। ग्रेस ने पावर-प्ले में ही 77 रन बनाए। अकेले छठे ओवर में ग्रेस ने दो चौके और दो छक्के लगाकर 23 रन बनाए।
 
ग्रेस का यह शतक सभी महिला ट्वंटी 20 टूर्नामेंटों में दूसरा सबसे तेज शतक भी है। इस मामले में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन ने वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व ट्वंटी 20 में सबसे तेज शतक बनाया था।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उतरेगी बोपन्ना-दिविज की जोड़ी