शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bopanna
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (19:49 IST)

महाराष्ट्र ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उतरेगी बोपन्ना-दिविज की जोड़ी

महाराष्ट्र ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उतरेगी बोपन्ना-दिविज की जोड़ी - Rohan Bopanna
पुणे। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की स्टार जोड़ी टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के युगल मुकाबलों में खिताब के लिए अपनी चुनौती पेश करेगी। 
 
 
टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। दोनों खिलाड़ियों की युगल विशेषज्ञ जोड़ी ने आगामी एटीपी टूर के लिए एक साथ खेलने की घोषणा की थी। शरण हाल ही में एटीपी युगल रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 36वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे। बोपन्ना-शरण की यह जोड़ी पुणे में होने वाले सत्र के पहले एटीपी वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में पुरुष युगल में शीर्ष वरीय जोड़ी होगी। 
 
टाटा ओपन महाराष्ट्र टूर्नामेंट के निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा, हमें खुशी है कि टूर्नामेंट में भारतीय जोड़ी शीर्ष वरीय होगी। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि बोपन्ना-शरण की एशियाई स्वर्ण विजेता जोड़ी यहां खेलेगी। 
 
टेनिस टूर्नामेंट में ग्रैनोलर्स बंधू मार्सेल और गेरार्ड पांचवीं वरीय जोड़ी के रूप में उतरेंगे। मार्सेल युगल वर्ग में शीर्ष रैंक खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा पिछले सत्र में पूरव राजा के साथ जोड़ी में उतरे लिएंडर पेस इस बार मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रीयेस वारेला के साथ खेलेंगे। जीवन नेदुचेझियन इस बार अमेरिका के निकोलास मोनरोए के साथ खेलेंगे।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : इन दिग्गजों को आईपीएल के 12वें संस्करण में नहीं मिले खरीददार