सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. When racial remarks were made on Joffra, I thought if I should keep quiet: Anderson
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (17:14 IST)

जब जोफ्रा पर नस्ली टिप्पणी की गई तो तब सोचा कि क्या मुझे चुप बैठे रहना चाहिए : एंडरसन

जोफ्रा आर्चर
मैनचेस्टर। पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे के दौरान जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्ली टिप्पणी की गई तब उनके साथी जेम्स एंडरसन यह सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या वह रंग के कारण किसी खिलाड़ी पर की जाने नस्ली टिप्पणी पर मुंह फेरने का दोषी है। 
 
अमेरिका के एक पुलिसकर्मी द्वारा अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद खेल समुदाय भी नस्ली भेदभाव के खिलाफ वैश्विक अभियान में शामिल हो गया है। एंडरसन न्यूजीलैंड के उस दौरे पर नहीं गए थे लेकिन उन्होंने कहा कि जब आर्चर ने खुलासा किया कि इस दौरे के एक दौरान दर्शकों ने उन पर नस्ली टिप्पणियां की थी तो उन्होंने आत्ममंथन किया था। 
 
उन्होंने क्रिकबज से कहा, ‘यह ऐसा मसला है जिस पर एक खिलाड़ी और एक खेल के तौर पर अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। इससे मैंने सोचा कि क्या मैंने क्रिकेट मैदान पर नस्लवाद का अनुभव किया है। मुझे ऐसी कोई घटना याद नहीं है। मैं तब न्यूजीलैंड में नहीं था जब जोफ्रा पर नस्ली टिप्पणी की गई थी।’ 
 
एंडरसन ने कहा, ‘इससे मैं सोचने के लिए मजबूर हो गया कि क्या मैंने इस तरह की बातों से नजर चुरा ली थी। अगर मेरे साथियों के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार होता है तो मुझे सक्रिय रूप से उनका समर्थन करना होगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने महिला क्रिकेट में छोटी और हल्की गेंद के उपयोग का समर्थन किया