महिला विश्व कप की तैयारी के लिए कम समय मिले तो भी हम तैयार होंगे: लैनिंग
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग को उम्मीद है कि महिला वनडे विश्व कप अगले साल योजना के अनुसार चलेगा और उन्हें भरोसा है कि कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक से उनकी तैयारी प्रभावित नहीं होंगी।
50 ओवर का विश्व कप अगले साल न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च में होना तय है लेकिन कोविड-19 महामारी का असर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे टी20 पुरुष विश्व कप पड़ सकता है तो ऐसी अटकलें हैं कि इसका प्रभाव महिलाओं की प्रतियोगिता पर भी पड़ सकता है।
लैनिंग ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, ‘इस चरण पर हम सिर्फ यही उम्मीद लगा सकते हैं कि विश्व कप तय समय के अनुसार अगले साल की शुरुआत में होगा लेकिन हमें इंतजार करके देखना होगा कि यह कैसे होता है। हमारे पास एक योजना है लेकिन चीजें बहुत तेजी से बदल भी सकती हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमारा जो ग्रुप है, हम एक साथ काफी लंबे समय तक काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और अगर हमें कोरोना वायरस के कारण तैयारी के लिए कम समय मिलता है तो भी हम विश्व कप के लिए तैयार रहेंगे, इसमें मुझे कोई शक नहीं है, हम ऐसा करने में कामयाब रहेंगे।’ (भाषा)