सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. We need a better plan for the next matches Najmul Hossain Shanto IND vs BAN
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (11:26 IST)

IND vs BAN : भारत से हार के बाद अगले मैचों में यह होगी कप्तान शंटो की योजना

IND vs BAN : भारत से हार के बाद अगले मैचों में यह होगी कप्तान शंटो की योजना - We need a better plan for the next matches Najmul Hossain Shanto IND vs BAN
India vs Bangladesh 1st T20 :  बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और आगामी मुकाबलों में उन्हें बेहतर योजना की जरूरत होगी।
 
बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 39, 16 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
भारत ने इससे पहले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (14 रन देकर तीन विकेट) और लगभग तीन साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (31 रन देकर तीन विकेट) के तीन-तीन विकेट से बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर समेट दिया।

शंटो ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। टी20 में पहले छह ओवर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। हमारी योजना सकारात्मक क्रिकेट खेलने और पहली गेंद से जज्बे के साथ खेलने की थी लेकिन हमें कुछ ओवर देखकर खेलने पड़े।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अगले मैचों के लिए बेहतर योजना की जरूरत है। अगर हमारे पास कुछ विकेट होते तो हम 10-15 रन और बना सकते थे।’’
 
बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, ‘‘गेंदबाजी के लिहाज से हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। इस तरह की पिच पर गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल था। हमें और रन चाहिए थे। लेकिन मुझे लगता है कि रिषाद और फिज (मुस्ताफिजुर रहमान) ने अच्छी गेंदबाजी की।’’
 
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया।
 
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘हमने सिर्फ अपने कौशल के अनुसार खेलने की कोशिश की और टीम बैठक में जो भी फैसला लिया उस पर अमल किया। खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया।’’
 
भारतीय कप्तान ने मैच में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की सराहना की।
 
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं और अगले मैचों में उन्हें (मयंक और नितीश को) देखने के लिए उत्सुक हूं। जब आप मैदान पर होते हैं और आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है। आप हर मैच में हमेशा कुछ नया सीखते हैं। कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता होगी, हम अगले मैच से पहले बैठकर इस पर बात करेंगे।’’
 
अर्शदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और उन्होंने कहा कि उन्होंने मैदान पर चल रही हवा का अच्छा इस्तेमाल किया।
 
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं जिस तरफ से गेंदबाजी कर रहा था वहां से थोड़ी हवा आ रही थी इसलिए मैंने उसका इस्तेमाल किया। मुझे जिस तरह से विकेट चाहिए थे उस तरह नहीं मिले लेकिन कोई बात नहीं। रन-अप और कलाई में थोड़े-बहुत बदलाव किए।’’
 
अर्शदीप ने कहा, ‘‘मैं बस यह पता लगा रहा था कि मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं और चीजों को आजमा रहा हूं। अनुभव तो है ही। जितना अधिक आप खेलते हैं उतना ही बेहतर होते हैं। सभी ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं वाकई उत्साहित हूं, खासकर मयंक ने।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
हम अगले कुछ मैचों में अपना नेट रन रेट सुधारने की कोशिश करेंगे: अरुंधति रेड्डी