सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. विराट कोहली ने तोड़ दिया गांगुली का रिकॉर्ड, धोनी के बराबर हुए
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2019 (12:52 IST)

विराट कोहली ने तोड़ दिया गांगुली का रिकॉर्ड, धोनी के बराबर हुए

Virat Kohli | विराट कोहली ने तोड़ दिया गांगुली का रिकॉर्ड, धोनी के बराबर हुए
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज से पहला क्रिकेट टेस्ट मैच जीतने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में सर्वाधिक 27 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का विदेशी जमीन पर सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

भारत ने पहला टेस्ट 318 रन से जीतकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की अपने टेस्ट इतिहास में यह चौथी सबसे बड़ी जीत, घर के बाहर सबसे बड़ी जीत और वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत की घर के बाहर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के खिलाफ थी जिसे भारत ने 2017 में गाले में 304 रन से हराया था।

विराट ने भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। धोनी और विराट बतौर कप्तान अब तक 27-27 टेस्ट मैच जीत चुके हैं। हालांकि धोनी ने अपनी कप्तानी में जहां 60 मैचों में 27 मैच जीते थे, वहीं विराट ने 47 मैचों में ही 27 मैच जीत लिए।

विराट ने इसके साथ ही विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट की घर के बाहर यह 12वीं जीत है जबकि गांगुली ने घर के बाहर कप्तान के रूप में 11 मैचों में जीत दर्ज की थी। गांगुली ने जहां 28 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी वहीं विराट ने 26 मैचों में कारनामा किया है। धोनी ने विदेशी जमीन पर 6 और राहुल द्रविड़ ने 5 मैच जीते।

वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में 100 रन उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उसने साल 2006 में किंग्स्टन में भारत के खिलाफ 103 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए इन बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ बनाए ये रिकॉर्ड