सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Indian Captain, Record, Test Match
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2019 (15:33 IST)

विराट कोहली ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए इन बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ बनाए ये रिकॉर्ड

विराट कोहली ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए इन बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ बनाए ये रिकॉर्ड - Virat Kohli, Indian Captain, Record, Test Match
वेस्टइंडीज दौरा खेल रही भारतीय टीम इन दिनों अपने नए कप्तान के साथ मिलकर हर सीरीज ने अपना नाम कमा रही है। विश्व कप के बाद अब टीम इंडिया तीनों प्रारूपों में अपना नाम रोशन कर रही है। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 318 रनों के विशाल अंतर से हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले हैं। 
 
1. विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इनसे पहले सौरव गांगुली, एमएस धोनी का नाम आता है। कोहली के नाम अब तक विदेशी धरती पर कुल 25 टेस्ट मैच हैं, जिसमें उन्होंने 12 मैच में जीत दर्ज की है। वहीं, गांगुली ने विदेशी धरती पर कुल 28 टेस्ट मैचों में 11 में जीत दर्ज की थी। 
 
2. वेस्टइवडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर विराट कोहली ने लंबे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर कोहली ने 47 मैचों में 27 में जीत दर्ज की है, जबकि धोनी ने 60 मैचों में 27 में जीत हासिल की है। 

3. टीम इंडिया की अपने घर के बाहर रनों के आधार पर यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 2017 में भारत ने गाले में श्रीलंका के खिलाफ 3-4 रन से जीत दर्ज की थी। 
4. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाकर विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए। 
 
5. टीम इंडिया के अजिंक्य रहाणे 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक शतक ठोकने लगाने वाले 4थे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अभी तक कुल 9 शतक लगाए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर 20 शतक के साथ मोहम्मद अजहररुद्दीन हैं। दूसरे व तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से क्रमशः वीवीएस लक्ष्मण (11) और सौरव गांगुली (10), पॉली उमरीगर (10) हैं। 
 
6. कप्तान विराट कोहली और अजिक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम से 4थे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर पहले नंबर का स्थान हासिल किया है। विराट और रहाणें के बीच 8 बार शतकीय साझेदारी हुई है। दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (7 शतक) का नाम लिया जाता है।
ये भी पढ़ें
बायां पैर खो देने के बाद भी मानसी ने जीता विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब