सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India win first test
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2019 (07:37 IST)

विदेशी जमीन पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया

विदेशी जमीन पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया - Team India win first test
एंटीगुआ। भारत ने दो टेस्ट की सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हरा दिया। रनों के अंतर से विदेशी जमीन पर यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। रहाणे ने मैच में 10वां शतक लगाया। रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 
मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 343 रन बनाए थे। इसके बाद भारत को कुल 418 रन की बढ़त हासिल हुई थी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रन का लक्ष्य मिला था।
 
इसके जवाब में कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 100 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। 
 
विदेशी धरती पर टीम इंडिया ने इससे पहले वर्ष 2017 में श्रीलंका को 304 रन से हराया था और अब इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज को 318 रन से हराकर नया रिकॉर्ड बना लिया।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने तोड़ दिया गांगुली का रिकॉर्ड, धोनी के बराबर हुए