विराट कोहली ने जयसूर्या को पीछे छोड़ा, धोनी के 300 वनडे
कोलंबो। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में गुरुवार को शानदार 131 रन ठोंककर एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया और तीसरे नंबर पर पहुंच गए।
विराट का 193 मैचों में यह 29वां शतक है। उन्होंने मात्र 96 गेंदों पर 131 रन की पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाए। विराट इस मैच से पहले तक जयसूर्या की बराबरी पर थे, जिनके 433 मैचों में 28 शतक हैं। विराट से आगे अब ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और हमवतन सचिन तेंदुलकर हैं।
पोंटिंग ने 375 मैचों में 30 शतक और सचिन ने 463 मैचों में 49 शतक बनाए हैं। विराट जिस गति से शतक बना रहे हैं, उससे सचिन का रिकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं लगता है। विराट ने इसी के साथ मौजूदा वर्ष में इंग्लैंड के जो रूट और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस को वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है।
विराट के इस सत्र में 17 मैचों में 907 रन हो गए हैं जिनमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। डू प्लेसिस के 16 मैचों में 814 रन और रूट के 14 मैचों में 785 रन हैं।
इस बीच अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में उतरने के साथ अपने शानदार करियर में 300 वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308) और युवराज सिंह (301) हैं।
धोनी ने इस मैच को मिलाकर अब तक 300 मैचों में 9657 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। इसमें नाबाद 183 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ है, जो उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर वनडे में श्रीलंका के खिलाफ ही बनाई थी।