रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Indian cricket team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (18:23 IST)

विराट कोहली ने इस तरह मनाया जीत का जश्न...

विराट कोहली ने इस तरह मनाया जीत का जश्न... - Virat Kohli, Indian cricket team
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ अपनी वनडे सीरीज़ की जीत का जश्न भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़े ही अनोखे अंदाज़ में नन्ही आयरा के साथ डांस फ्लोर पर मस्ती करते हुए मनाया। खुद तेज़ गेंदबाज शमी ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान विराट उनकी बेटी आयरा के साथ डांस कर रहे हैं।
         
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में छह विकेट की जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। सीरीज़ कब्जाने के बाद आराम के मूड में दिखाई दे रहे विराट ने डांस फ्लोर पर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के साथ जमकर डांस किया।
         
खुद तेज़ गेंदबाज शमी ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान विराट उनकी बेटी आयरा के साथ डांस कर रहे हैं। शमी ने साथ ही लिखा आयरा ने 3-0 की जीत के बाद विराट के साथ डांस किया। इस वीडियो में नन्ही आयरा फ्राक पहने डांस फ्लोर पर अपने ही अंदाज़ में डांस कर रही हैं तो वहीं विराट भी आयरा की तरह ही डांस करते दिख रहे हैं।
          
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे-जैसे आयरा डांस मूव्स दिखा रही हैं, विराट भी उनकी वैसे ही नकल कर रहे हैं और उनकी तरह घूम रहे हैं। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब स्टार खिलाड़ी को डांस का जलवा दिखाते हुए देखा गया है। इससे पहले भी वे इस तरह अपना अंदाज दिखा चुके हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधू बोलीं, खुश हूं कि पदक का रंग बदल सकी...