गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli centurion india vs south africa test series ind vs sa test series
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (18:35 IST)

सेंचुरियन में विराट ने दिखाया कि वे क्यों हैं महान

सेंचुरियन में विराट ने दिखाया कि वे क्यों हैं महान - Virat Kohli centurion india vs south africa test series ind vs sa test series
Virat Kohli IND vs SA Centurion : सेंचुरियन में मिली करारी हार से भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार भले ही बढ़ गया हो मगर उछाल लेती पिच पर विराट कोहली के बिंदास अंदाज ने दुनिया को बता दिया कि उन्हे महान बल्लेबाज क्यों कहा जाता है।
 
सेंचुरियन की उछाल और स्विंग लेती पिच पर दूसरी पारी में जब भारत के अन्य बल्लेबाज मैदान के अंदर और बाहर चलने की औपचारिकता निभा रहे थे, तब त्रुटिहीन टाइमिंग से लेकर बेहतरीन ड्राइव की बदौलत पूर्व भारतीय कप्तान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजाें के हर हमले का बखूबी जवाब देने में व्यस्त थे।
पारी के छठे ओवर में कोहली का स्वागत नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) की एक छोटी गेंद से किया गया जिससे अनुभवी भारतीय बल्लेबाज के इरादे स्पष्ट हो गए।

ये भी पढ़ें
विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार कर्तव्य पथ पर छोड़ा