शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Trials of South African players who returned from India were 'negative'
Written By भाषा
Last Updated : शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (14:03 IST)

भारत से लौटे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के परीक्षण ‘नेगेटिव’ आए

भारत से लौटे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के परीक्षण ‘नेगेटिव’ आए - Trials of South African players who returned from India were 'negative'
जोहानिसबर्ग। भारत के एकदिवसीय दौरा बीच में रद्द होने के बाद स्वदेश लौटने वाले सभी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया और इनमें से जिनका परीक्षण किया गया वह भी नेगेटिव रहा। टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुएब मांजरा ने यह जानकारी दी। 
 
दक्षिण अफ्रीकी टीम 18 मार्च को स्वदेश लौट गई थी और इसके बाद उन्हें अलग थलग रहने के लिए कहा गया था। उन्होंने गुरुवार को यह अवधि पूरी कर दी लेकिन वे अपने अन्य देशवासियों की तरह अगले दो सप्ताह तक लॉकडाउन में रहेंगे। 
 
मांजरा ने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं पाया गया और जिन खिलाड़ियों ने परीक्षण करवाया था उसका परिणाम भी ‘नेगेटिव’ आया।’ 
 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में पहला वनडे बारिश से धुल गया था जबकि लखनऊ और कोलकाता में होने वाले अगले दोनो मैच कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दिए गए थे।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री राहत कोष में IOA ने 71 लाख रुपए दिए