गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. There will be a lot of disappointment if Indian team does not tour Australia: Labushen
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (18:08 IST)

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं हुआ तो काफी निराशा होगी : लाबुशेन

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं हुआ तो काफी निराशा होगी : लाबुशेन - There will be a lot of disappointment if Indian team does not tour Australia: Labushen
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो यह उनके और उनकी टीम के लिए ‘काफी निराशाजनक’ होगा। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में टी20 श्रृंखला के साथ शुरू होगा। इसका समापन चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से होगा जो दिसंबर में शुरू होगी। 
 
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालांकि अभी इस दौरे को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इस महामारी पर नियंत्रण पाने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है जिससे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में फिलहाल यात्रा प्रतिबंध लागू है। 
 
लाबुशेन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘इसका मतलब यह होगा कि हम क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे जो मेरे लिए, टीम के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हानिकारक होगा।’ 
 
भारतीय दौरे के बीच में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला टी20 विश्व कप भी है लेकिन इस वैश्विक महामारी के कारण उसका भविष्य भी अधर में है। ऑस्ट्रेलिया में हालांकि देशभर में लागू लॉकडाउन कोविड-19 से ग्रसित लोगों की संख्या में कमी आयी है। देश में सिर्फ 6,800 लोग इसके चपेट में आए है जिसमें से लगभग 100 की मौत हुई है। 
 
आईसीसी रैंकिंग में तीसरे (टेस्ट) स्थान पर काबिज इस बल्लेबाज ने देश के स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘उम्मीद हैं कि उनके अच्छें कार्यों से हम भारत की मेजबानी कर पाएंगे। भारतीय टीम तीन-चार या चार-पांच महीने बाद यहां आ सकती है।’ 25 साल के लाबुशेन ने कहा, ‘सब कुछ इतनी तेजी से बदल रहा कि कुछ अंदाज लगना मुश्किल है। उम्मीद है कि चीजें सही होगी।’ 
 
पिछले सत्र में टेस्ट और एकदिवसीय में शानदार प्रदर्शन करने वाले लाबुशेन ने कहा कि वह इस समय का इस्तेमाल अपने कौशल को निखारने में कर रहे है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए जिस तरह चीजें घटी वह शानदार रहा। मुझे अपने प्रदर्शन पर फख्र हैं। इस समय मेरा ध्यान खुद में और सुधार करने पर है। मैं मैदान के बाहर और अंदर खेल के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहा हूं। मैं खुद को अगले स्तर पर ले जाने की कोशिश करुंगा।’ 
 
लाबुशेन ने कहा कि उन्हें एकदिवसीय में लंबी परी खेलने पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा, ‘मुझ में सुधार की काफी गुंजाइश है। एक दिवसीय क्रिकेट में मैं आखिरी के ओवरों में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं अपनी गेंदबाजी में भी सुधार करना चाहूंगा।’ (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
टी20 विश्व कप में टीमों की मेजबानी नहीं, दर्शक हैं मुख्य मुद्दा : ऑस्ट्रेलियाई खेल मंत्री