शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Test match series will be played without an audience in Chennai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (23:15 IST)

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच : चेन्नई में दर्शकों के बिना खेली जाएगी श्रृंखला

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच : चेन्नई में दर्शकों के बिना खेली जाएगी श्रृंखला - Test match series will be played without an audience in Chennai
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी श्रृंखला के 2 टेस्ट एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। मेजबान संघ टीएनसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के सचिव आरएस रामास्वामी के अनुसार, दो टेस्ट मैच कोविड-19 हालातों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश के मुताबिक दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।

उन्होंने कहा, हां, वायरस से उत्पन्न हालात को देखते हुए बचाव के उपाय के तहत दर्शकों को दो टेस्ट मैचों में स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही 20 जनवरी की तारीख को एक सर्कुलर टीएनसीए सदस्यों को भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि मैचों को दर्शकों के बिना खेलने का फैसला बीसीसीआई के साथ लिया गया है।

सर्कुलर के अनुसार, कोविड-19 महामारी की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है। इसके मुताबिक, बीसीसीआई निर्देश के अनुसार एहतियाती कदम के तौर पर पहले दो टेस्ट मैच पांच से 17 फरवरी के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।

टीमों के 27 जनवरी तक चेन्नई पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 परीक्षण कराना होगा। केंद्र सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि आउटडोर खेल गतिविधियां मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ कराई जा सकती हैं। पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से शुरू होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जब रहाणे ने पूछा कि चोट के साथ गेंदबाजी कर सकोगे, नवदीप सैनी ने दिया यह जवाब...