गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tania Bhatia working on sluggish strike rate to find a place in T20 team
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जून 2022 (19:19 IST)

वनडे विश्वकप में बैंच पर बैठी कर गई यह भारतीय कीपर अब टी-20 विश्वकप के लिए कर रही है तैयारी

वनडे विश्वकप में बैंच पर बैठी कर गई यह भारतीय कीपर अब टी-20 विश्वकप के लिए कर रही है तैयारी - Tania Bhatia working on sluggish strike rate to find a place in T20 team
पुणे:भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने कहा कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और अगले साल होने वाले विश्व टी20 से पहले वह राष्ट्रीय महिला टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिये अपने स्ट्राइक रेट पर काम कर रही हैं।चंडीगढ़ की 24 साल की यह खिलाड़ी दो साल पहले टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान ‘कनकशन’ (सिर में गेंद लगने) के कारण ‘रिटायर हर्ट’ होने के बाद से भारतीय टीम में नियमित सदस्य नहीं हैं।

उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में तीन वनडे खेले जिसमें वह दो मौकों पर केवल सात और दो रन ही बना सकी। वह इस साल भी तीन वनडे - वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ - के लिये टीम में थीं, जिसमें एक पारी खेलीं और केवल आठ रन ही जोड़ सकीं।उन्हें इस साल न्यूजीलैंड में विश्व कप टीम में शामिल किया गया था लेकिन एक भी मैच नहीं मिला क्योंकि युवा क्रिकेटर ऋचा घोष को बेहतर बल्लेबाजी करने के लिये उन पर तरजीह दी गयी।

तानिया ने कहा, ‘‘मुख्य चीज है, चीजों को स्वीकार करना इसलिये मैंने परिस्थितियों को स्वीकार कर लिया है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विश्व कप के दौरान सोचा कि जब मैं जाऊंगी तो मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम करूंगी। मैं जानती थी कि इस इस सत्र में टी20 मैच होंगे इसलिये मैंने घरेलू टूर्नामेंट के दौरान अपने स्ट्राइक रेट पर काम करना शुरू कर दिया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट और औसत बनाये रखना अहम होता है इसलिये यहां मैंने अपना ध्यान इसी पर लगाये रखा कि परिस्थिति के हिसाब से खेलूं। और अब भी जब मैं तैयारी के लिये जाऊंगी तो मेरा ध्यान आगामी मैचों के लिये इसी चीज पर लगा होगा। ’’
indian t20 women world cup team
तानिया ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारत को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभायी थी जब उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये उतरकर स्नेह राणा के साथ 104 रन की नााबद साझेदारी निभायी थी।उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा सकारात्मक रहती हूं और इसी पल में जीती हूं। मैं बीते समय के बारे में यहां तक कि घरेलू सत्र के बारे में भी नहीं सोचती। ’’

तानिया ने महिला टी20 चैलेंज में तीन मैच खेलकर तीन कैच लपके और एक स्टंपिंग की तथा दो पारियों में 36 और नाबाद एक रन बनाया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राफेल नडाल 14वीं बार बने फ्रेंच ओपन चैंपियन, कैस्पर रूस सीधे सेटों में हराया