शुक्रवार, 28 नवंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa veterans heap praise on Proteas team post whitewash
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 (12:02 IST)

भारत पर वाइटवॉश से खुशी से फूले नहीं समा रहे दक्षिण अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर्स

India
25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को उसकी ही मांद पर वाइटवॉश किया। कोलकाता में पहला टेस्ट 30 रनों से जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट 408 के बड़े अंतर से जीता। यह दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट  इतिहास में एक बड़ा पल था जिसे सभी पूर्व क्रिकेटर्स ने सराहा।

दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान रह चुके और सलामी बल्लेबाज रहे ग्रीम स्मिथ ने ट्वीट कर कहा कि यह बहुत ही पेशेवर प्रदर्शन और अद्भुत नतीजा है। साथ ही उन्होंने टेम्बा बावुमा को बधाई दी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय जीत है और साथ ही उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा और पूरी टीम को इसका श्रेय दिया।
दक्षिण अफ्रीका के मिस्टर 360 नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स ने इसे एतिहासिक पल करार देते हुए कहा कि यह जीत टीम के हर सदस्य के कारण आई है।
पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्बस ने ट्वीट कर कहा कि इस सीरीज को जीतने में भले ही बहुत समय लगा हो लेकिन पूरी टीम को बधाई।
भारत आए हुए दक्षिण अफ्रीका के तूफानी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि 25 साल बाद इस धरती पर सीरीज जीतना बहुत ही विशेष है। सबसे सुखद अनुभव इसे सामने से होता हुआ देखना रहा।


ये भी पढ़ें
फिर कमिंस और हेजलवुड के बिना इंग्लैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया, स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान