भारत की सबसे प्रमुख महिला क्रिकेटरों में से एक मंधाना ने पिछले महीने अपनी निजी जिंदगी को लेकर अफवाहें तेज होने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला सार्वजनिक बयान जारी किया।मंधाना ने लिखा, मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा करने का अनुरोध करती हूं।उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, पिछले कुछ सप्ताह से मेरी निजी जिंदगी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर अपनी बात रखना महत्वपूर्ण है।SMRITI MANDHANA IS BACK
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2025
- She has started the practice for the Sri Lanka T20I series. pic.twitter.com/nawrH7ETnB
अगले वर्ष जनवरी में शुरु होने वाले महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले भारत दिसंबर में पांच महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा। यह सीरीज 21 से 30 दिसंबर तक खेली जाएगी, इसके पहले दो मैच विशाखापत्तनम में और आखिरी तीन तिरुवनंतपुरम में होंगे।इसके बाद डब्ल्यूपीएल नौ जनवरी से नवी मुंबई में शुरू होगा और फिर दूसरे हाफ के लिए वडोदरा जाएगा, भले ही श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल की पांचों टीमों में से किसी में भी नहीं है।Smriti Mandhana has called off her wedding with Palash Muchal, she shared an Instagram story explaining the situation and has asked for Privacy! pic.twitter.com/NmNLiL8w0y
— Sonu Agarwall™ (@SonuKum00171039) December 7, 2025