• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shardul Thakur shines with the bat in Vijay Hazare Trophy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मार्च 2021 (08:38 IST)

विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाज शार्दुल ने दिखाया बल्ले से कमाल, 57 गेंदों में जड़े 92 रन

विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाज शार्दुल ने दिखाया बल्ले से कमाल, 57 गेंदों में जड़े 92 रन - Shardul Thakur shines with the bat in Vijay Hazare Trophy
जयपुर:मध्यक्रम के बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव (91), आदित्य तारे (83) और शार्दुल ठाकुर (92) की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी के अपने पांचवें और अंतिम मैच में सोमवार को हिमाचल प्रदेश पर 200 रन की शानदार जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि हिमाचल का सफर खत्म हो गया है।
 
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार, आदित्य और शार्दुल के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 321 रन बना कर हिमाचल को एक बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में हिमाचल की 24.1 ओवर में महज 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
 
मुंबई की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार ने 15 चौकों की मदद से 75 गेंदाें पर 91, आदित्य ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 98 गेंदों पर 83 और शार्दुल ने छह चौकों और छह छक्कों की बदौलत 57 गेंदों पर ताबड़तोड़ 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
चंडीगढ़ की हार से सौराष्ट्र क्वार्टर फाइनल में
 
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हेनान नजीर (110) की नाबाद आतिशी शतकीय पारी की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने चंडीगढ़ को एलीट ग्रुप ई मुकाबले में आठ विकेट से बड़ी हार दी। चंडीगढ़ की हार के साथ ही एलीट ग्रुप ई से सौराष्ट्र क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। चंडीगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 48.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि जवाब में हेनान के नाबाद आतिशी शतक से जम्मूकश्मीर ने 34 ओवर मेंदो विकेट पर 245 बना कर आठ विकेट से जीत हासिल की । ओपनर शुभम खजूरिया ने भी आतिशी शतक जड़ा। उन्होंने 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 86 गेंदों पर 120 रन बनाए, जबकि हेनान ने 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 88 गेंदों नाबाद 110 रन बनाए।
 
उधर सौराष्ट्र को भी अपने पांचवें और अंतिम लीग मुकाबले में सर्विसेज से 68 रन की हार मिली, हालांकि इस हार के बावजूद सौराष्ट्र ने 16 अंकों के साथ एलीट ग्रुप ई में शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सर्विसेज ने 50 ओवर में सात विकेट पर 301 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र की टीम 43.1 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल सिंह सर्विसेज की जीत के हीरो रहे। राहुल सिंह ने न केवल शतकीय पारी खेली, बल्कि चार विकेट लेकर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने 21 चौकों और दो छक्कों की मदद से 130 गेंदों पर 158 रन बनाए और 10 ओवर में 45 रन देकर चार विकेट झटकाए। सौराष्ट्र की तरफ से चिराग जानी ने सर्वाधिक 68 रन बनाए।
 
महाराष्ट्र ने शानदार जीत के साथ समाप्त किया टूर्नामेंट
 
यश नाहर (119) और अंकित बावने (110) की शतकीय पारियों की बदौलत महाराष्ट्र ने एलीट ग्रुप डी मैच में पुडुचेरी को 137 रन से हरा कर जीत के साथ अपना विजय हजारे टूर्नामेंट समाप्त किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 192 रनों की साझेदारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 50 ओवर में चार विकेट 333 रन का विशाल स्कोर बना कर एक बड़ा लक्ष्य खड़ा। जवाब में पुडुचेरी की टीम 43.2 ओवर में 196 रन पर ऑलआउट हो गई। यश ने नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 120 गेंदों पर 119 और अंकित ने 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 115 गेंदों पर 110 रन बनाए। दोनों टीमें टूर्नामेंट टीम से बाहर हो गई हैं। महाराष्ट्र ने तीसरे, जबकि पुडुचेरी ने छठे और अंतिम स्थान पर टूर्नामेंट समाप्त किया है।
 
पांचवीं जीत के बावजूद क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा असम
 
बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेट ग्रुप के अपने पांचवें और अंतिम लीग मुकाबले में मिजोरम पर जीत के बावजूद असम विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया। मध्यक्रम बल्लेबाज साहिल जैन की नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 गेंदों पर 86 रनों की आतिशी पारी की बदौलत असम ने 50 ओवर में आठ विकेट 342 रन का विशाल स्कोर बनाया और मिजाेरम की टीम को 43.5 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट करके 182 रन से मुकाबला जीत लिया। लगातार पांचवीं जीत के साथ 20 अंक होने के बावजूद असम क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया, जिसकी नेट रन रेट बड़ी वजह रही। दरअसल प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड पांचों लीग मुकाबलों में 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है, क्योंकि असम की 1.909 के नेट रन रेट की तुलना में उसका रन रेट 3.273 है।
 
ओपनरों की अर्ध शतकीय पारी ने हरियाणा को जिताया
 
ओपनरों चैतन्य बिश्नोई (57) और शुभम रोहिल्ला (50) के शानदार अर्धशतक की बदौलत हरियाणा ने बंगाल को एलीट ग्रुप ई मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि हरियाणा ने 43.3 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बना कर जीत हासिल की। बिश्नोई ने 10 चौकों की मदद से 59 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली और शुभम ने छह चौकों की मदद से 77 गेंदों पर 50 रन बनाए। बंगाल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज सुवांकर बाल ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।
 
नेगी के आतिशी अर्धशतक से जीता मेघालय
 
ऑलराउंडर अभय नेगी (56) के नाबाद आतिशी अर्धशतक की बदौलत मेघालय ने मणिपुर को प्लेट ग्रुप मुकाबले में 83 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 303 रन बनाए, जिसमें नेगी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा। 206 रन पर छठी विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए नेगी ने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 56 रन की आतिशी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम 48.4 ओवर में 220 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मणिपुर की तरफ से कप्तान लैंगलोन्यांबा कीशांगबम ने सर्वाधिक 83 रन बनाए।
 
बिन्नी ने आतिशी अर्धशतक जड़ नागालैंड को दिलाई जीत
 
ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (55) के आतिशी अर्धशतक की बदौलत नागालैंड ने अरुणाचल प्रदेश को प्लेट ग्रुप मैच में सात विकेट से हरा दिया। अरुणाचल ने 50 ओवर में सात विकेट पर 285 रन बनाए, जिसके जवाब में नागालैंड ने 42.1 ओवर में तीन विकेट पर 287 रन बना कर जीत हासिल कर ली। बिन्नी ने अपनी पारी चार चौके और तीन छक्के जड़े। ओपनर और टीम के कप्तान जॉन्सेन जोनाथन (113) और बल्लेबाज श्रीकांत मुंडे (102) ने भी शानदार शतकीय पारी खेली, जिसने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अंत में बिन्नी ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को मैच जिताया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड का लेफ्ट आर्म स्पिनर चौथे टेस्ट में अक्षर और अश्विन से सीखेगा गेंदबाजी के गुर