• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shane Watson, India, Australia tour
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (20:05 IST)

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाज करेंगे अच्छा प्रदर्शन : वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाज करेंगे अच्छा प्रदर्शन : वॉटसन - Shane Watson, India, Australia tour
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में संघर्ष कर रहे भारतीय बल्लेबाज इस साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
 
 
कप्तान विराट कोहली और कुछ हद तक चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और इंग्लैंड की टीम ने श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली है।
 
वॉटसन ने कहा कि स्विंग गेंदबाजी को खेलना आसान नहीं होता है। अगले साल जब ऑस्ट्रलियाई टीम एशेज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी तो उसके लिए भी परिस्थिति आसान नहीं होगी। इंग्लैंड इकलौती ऐसी जगह है, जहां हालात के कारण गेंद इतनी ज्यादा स्विंग होती है। आप 3 साल में एक बार इंग्लैंड जाकर वहां सफल नहीं हो सकते। इस पूर्व हरफनमौला ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि अगर आप आंकड़े देखेंगे तो भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली ने काफी रन बनाए हैं और मुझे एससीजी में लोकेश राहुल का शतक भी याद है, अजिंक्य रहाणे ने भी कुछ रन बनाए हैं।
 
उन्होंने कहा कि ड्यूक गेंद (इंग्लैंड में इस्तेमाल होने वाली) पूरे दिन स्विंग होती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद 10 या 15 ओवरों के बाद स्विंग होनी बंद हो जाती है और मुझे नहीं लगता की उछाल से ज्यादा परेशानी होगी।
 
वॉटसन ने कहा कि निलंबित कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ और वॉर्नर की गैरमौजूदगी में सबसे बड़ी चुनौती पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। टिम पेन ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने में सक्षम हैं लेकिन मुझे उनकी बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा चिंता है।
ये भी पढ़ें
भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों अनुष्का पारिख और सौरभ शर्मा को यूक्रेन में खिताब