गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shaheen Shah Afridi takes four wickets in an over
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (13:07 IST)

1 ओवर में 4 विकेट! शाहीन अफरीदी ने मैच में कारनामा कर किया सबको हैरान (Video)

1 ओवर में 4 विकेट! शाहीन अफरीदी ने मैच में कारनामा कर किया सबको हैरान (Video) - Shaheen Shah Afridi takes four wickets in an over
Shaheen took 4 wickets in first over : पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज Shaheen Afridi ने शुक्रवार, 30 जून को एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देख सारा क्रिकेट जगत हैरत में हैं। उन्होंने इंग्लैंड में चल रहे T20 Blast में Birmingham Bears के खिलाफ Nottinghamshire के लिए खेलते हुए पहले ओवर में 4 विकेट (5W, W, W, 1, 1, W W) चटका डाले। हालांकि वह अपने इस ओवर में हैट्रिक लेने से जरूर चूक गए।

उन्होंने पारी की पहली वैध डिलीवरी पर बियर्स के कप्तान-विकेटकीपर, Alex Davies को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। उन्होंने Alex को यॉर्कर डालकर एलबीडबल्यू आउट किया था। दुसरी गेंद पर उन्होंने Chris Benjamin को बोल्ड किया। तीसरी और चौथी गेंद पर सिंगल आए। पांचवी गेंद पर उन्होंने Dan Mousley को  Olly Stone के हाथो कैच आउट किया और Ed Barnard को ओवर की आखरी गेंद पर बोल्ड कर उन्होंने यह रिकॉर्ड कायम किया।  

हालांकि उनकी टीम उनके इतने अच्छे प्रदर्शन के बात भी जीत नहीं पाई लेकिन वे जिस लय में चल रहे हैं, किसी भी मैच में उनकी विपक्षी टीम को उनकी तेज़ गेंदबाजी का सामना करना आना होगा वरना वे हमें ऐसे ही कारनामे करते नज़र आएंगे।




इस मैच में Nottinghamshire ने 20 ओवरों में 168 रन बनाए थे जिसमें विकेटकीपर Tom Moores ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली। इसके बाद अपनी पारी में Birmingham Bears की टीम दिए गए टारगेट का पीछा करते हुए 49 रनों पर ही अपनी आधी टीम खो चुकी थी लेकिन उन्होंने फिर भी 19.1 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर इस मैच को 2 विकटों से जीत लिया। Birmingham Bears की तरफ से Rob Yates ने 65 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें
भारत में कितनी सुरक्षित रहेगी पाक टीम? सुरक्षा का जायजा लेने जल्द पड़ोस से आएगा दल