मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sale of the Tickets for third day night test to begin tomorrow
Written By
Last Updated : रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (18:44 IST)

विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में तीसरा डे नाइट टेस्ट मैच देखना है तो देने होंगे 300 से 1000 रुपए, कल से मिलेंगे टिकट

विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में तीसरा डे नाइट टेस्ट मैच देखना है तो देने होंगे 300 से 1000 रुपए, कल से मिलेंगे टिकट - Sale of the Tickets for third day night test to begin tomorrow
अहमदाबाद:भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये टिकटों की बुकिंग रविवार से शुरू होगी। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
जीसीए अधिकारियों ने साथ ही कहा कि चार मैचों की श्रृंखला के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिये 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
 
इंग्लैंड की टीम इस स्टेडियम में भारत के खिलाफ दो टेस्ट (जिसमें एक दिन-रात्रि मैच शामिल) और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। स्टेडियम में एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। क्रिकेट में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होने का गौरव अब अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम के पास है। इससे पहले विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) था जिसकी दर्शक क्षमता लगभग 1,00,024 थी। 
 
जीसीए उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा कि कोविड-19 के बाद श्रृंखला की मेजबानी करना जीसीए के लिये सम्मान की बात है और खेल प्रेमियों के मनोरंजन के लिये सभी सामाजिक दूरी और सुरक्षा नियमों का पालन किया जायेगा।
 
गुलाबी गेंद का टेस्ट (श्रृंखला का तीसरा मैच) 24 फरवरी से शुरू होगा जिसके लिये टिकटों की कीमत 300 से 1000 रूपये के बीच रखी गयी है।एक अन्य जीसीए अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 24 फरवरी को स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में शिरकत करने की उम्मीद है।

सरदार पटेल का पहली बार निर्माण साल 1982 में हुआ था। साल 2014 के बाद इसका पुनर्निर्माण शुरु हुआ जिसके बाद इसे मोटेरा के नाम से भी जाना जाने लगा। इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण कार्य में करीब 7 बिलियन रुपए यानि 700 करोड़ रुपए की लागत लगी है। (भाषा)