शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prez Kovind and home minister to attend the grand inauguration of sardar patel stadium
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (20:08 IST)

सरदार पटेल स्टेडियम के भव्य उदघाटन में शामिल होंगे राष्ट्रपति और गृहमंत्री, विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम की ये हैं विशेषताएं

सरदार पटेल स्टेडियम के भव्य उदघाटन में शामिल होंगे राष्ट्रपति और गृहमंत्री, विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम की ये हैं विशेषताएं - Prez Kovind and home minister to attend the grand inauguration of sardar patel stadium
23 फरवरी को अहमदाबाद में स्थित नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम के उदघाटन समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह के मौजूद रहने की संभावना है। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैच इस ही स्टेडियम में खेले जाने हैं।
 
हालांकि दोनों में से सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी तीसरे टेस्ट में क्योंकि भारत और इंग्लैंड फ्ल़लाइट्स की जगह एलईडी लाइट्स में गुलाबी गेंद से दिन रात का टेस्ट 24 फरवरी को खेलेंगे। विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में यह नजारा देखने लायक होगा। 
 
मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड को पछाड़ा सरदार पटेल स्टेडियम ने 
क्रिकेट में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होने का गौरव अब अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम के पास है। इससे पहले विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) था जिसकी दर्शक क्षमता लगभग 1,00,024 थी। सरदार पटेल स्टेडियम में करीब 1 लाख 10 हजार लोग बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। एमसीजी के मुकाबले में इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 20 हजार ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि जिस आर्किटेक्ट कंपनी ने एमसीजी की डिजाइन तैयार की थी, उसी कंपनी ने सरदार पटेल स्टेडियम की भी डिजाइन तैयार की है।

 
700 करोड़ की लागत में हुआ पुनर्निर्माण
सरदार पटेल का पहली बार निर्माण साल 1982 में हुआ था। साल 2014 के बाद इसका पुनर्निर्माण शुरु हुआ जिसके बाद इसे मोटेरा के नाम से भी जाना जाने लगा। इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण कार्य में करीब 7 बिलियन रुपए यानि 700 करोड़ रुपए की लागत लगी है। 
1983 से 2014 तक चला नॉन स्टॉप क्रिकेट
इस स्टेडियम में सबसे पहला टेस्ट भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच साल 1983 में 12 नवंबर को खेला गया। सनद रहे कि साल 1983 में ही भारत वनडे विश्व विजेता बना था वो भी वेस्टइंडीज को हरा कर। वहीं इस मैदान पर पहला वनडे 5 अक्टूबर 1984 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। 
 
इस स्टेडियम पर अंतिम बार टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच ही साल 2012 में 15 नवंबर को खेला गया था। वहीं वनडे की बात करें तो आखिरी बार भारत और श्रीलंका की टीम रंगीन जर्सी में 6 नवंबर 2014 को इस स्टेडियम पर भिड़ी थी। 
 
इस स्टेडियम में एक मात्र टी-20 मैच भारत और पाकिस्तान का हुआ जो 28 दिसंबर 2012 को खेला गया इस मैच को भारत की टीम ने जीतकर सीरीज को बराबरी पर छोड़ा था।

इन विशेषताओं के कारण है चर्चाओं में
सरदार पटेल स्टेडियम में 75 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स, 4 ड्रेसिंग रूम के अलावा 3 प्रैक्टिस ग्राउंड भी होंगे। इनके अलावा इंडोर क्रिकेट एकेडमी और ओलिंपिक के मानक के अनुसार स्वीमिंग पूल, स्क्वैश एरिया और टेबल टेनिस एरिया भी होगा। 
 
यही नहीं एक शानदार जिमनेशियम भी स्टेडियम में रहेगा इसके अलावा पार्टी एरिया, 3 डी प्रोजेक्टर थिएटर टीवी रूम के साथ एक क्लब हाउस भी होगा। इस स्टेडियम में कुल 55 कमरे रहेंगे और इनडोर और आउटडोर गेम की व्यवस्था भी रहेगी। वहीं एक शानदार रेस्टोरेंट भी रहेगा जहां पर लजीज व्यंजन मिल सकेंगे। 
 
पटेल स्टेडियम में थ्रीडी थिएटर की व्यवस्था भी होगी। यह स्टेडियम फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट से जगमगाएगा। इसमें सोलर पैनल के अलावा 65 रैन वॉटर हर्वेस्टिंग पिट्स की भी व्यवस्था की गई है।
 
यही नहीं इस स्टेडियम के बाहर विशाल पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी जिसमें 3 हजार कारें और 10 हजार दुपहिया वाहन रखने की व्यवस्था की गई है। सभी देशवासियों को इस स्टेडियम के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार है। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
तीसरे अंपायर से रूठ गए रूट, रहाणे को नहीं दिया आउट, मुश्किल से वापस मिला DRS