बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tamilnadu and baroda to play syed mushtaq ali trophy
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (20:44 IST)

सैयद मुश्ताक अली फाइनल: घरेलू टी-20 ताज के लिए भिड़ेंगे तमिलनाडु और बड़ौदा

सैयद मुश्ताक अली फाइनल: घरेलू टी-20 ताज के लिए भिड़ेंगे तमिलनाडु और बड़ौदा - Tamilnadu and baroda to play syed mushtaq ali trophy
अहमदाबाद: बड़ौदा और तमिलनाडु पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। फाइनल रविवार को नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा।
 
तमिलनाडु ने 2006-7 में मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होने पर पंजाब को हराकर खिताब जीता था। तमिलनाडु की टीम 2019-20 के सत्र में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा था।
 
दूसरी तरफ बड़ौदा ने 2011-12 में पंजाब को और 2013-14 में उत्तर प्रदेश को हराकर खिताब जीता था लेकिन उसे 2015-16 में उत्तर प्रदेश के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
 
तमिलनाडु और बड़ौदा टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहे हैं। बड़ौदा ने एलीट ग्रुप सी में अपने पांचों मैच जीते थे जबकि तमिलनाडु ने ग्रुप बी में अपने सभी पांचों मैच जीते थे। बड़ौदा ने क्वार्टरफाइनल में हरियाणा को आठ विकेट से हुए सेमीफाइनल में पंजाब को 25 रन से हराया। तमिलनाडु ने क्वार्टरफाइनल में हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से और सेमीफाइनल में राजस्थान को सात विकेट से हराया।
 
बड़ौदा ने सेमीफाइनल में कप्तान केदार देवधर (64) और कार्तिक काकड़े (नाबाद 53) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 97 की साझेदारी की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि पंजाब की टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। देवधर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
 
देवधर ने 49 गेंदों पर 64 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। कार्तिक ने 41 गेंदों पर नाबाद 53 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब की पारी में बड़ौदा की तरफ से लुकमान मेरिवाला ने 28 रन पर तीन विकेट और निनाद रथवा ने 18 रन पर दो विकेट झटके।
 
तमिलनाडु ने अन्य सेमीफाइनल में अरुण कार्तिक की 54 गेंदों पर नाबाद 89 रन की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान को सात विकेट से हराया। राजस्थान ने कप्तान अशोक मिनारिया की 51 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन तमिलनाडु ने 18.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
 
अरुण कार्तिक ने मात्र 54 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कार्तिक ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। दिनेश कार्तिक ने 17 गेंदों पर 26 रन में तीन चौके लगाए।
 
राजस्थान की पारी में तमिलनाडु की तरफ से एम मोहम्मद ने 24 रन पर चार विकेट और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 16 रन पर दो विकेट झटके।(वार्ता)