सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar birthday
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (08:45 IST)

जन्मदिन विशेष : जब दोस्तों ने सचिन के चाइनीज खाने का मजा किरकिरा किया...

जन्मदिन विशेष : जब दोस्तों ने सचिन के चाइनीज खाने का मजा किरकिरा किया... - Sachin Tendulkar birthday
नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज 46वां बर्थ डे है। सचिन जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ा एक बेहद रोचक किस्सा। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खाने का बहुत शौक है लेकिन चाइनीज खाने का उनका पहला अनुभव काफी निराशाजनक रहा था, क्योंकि उन्हें घर भूखे और प्यासे लौटना पड़ा था।
 
तेंदुलकर को अपनी मां के हाथ का खाना बहुत पसंद था, लेकिन ऐसा 9 साल के होने तक ही था, क्योंकि इसके बाद उन्होंने पहली बार चीन के खाने का स्वाद चखा था। मुंबई में 1980 के दशक में चीनी खाना बहुत लोकप्रिय हो रहा था और इसके बारे में इतना सुनने के बाद उनकी कॉलोनी के दोस्तों ने एक साथ मिलकर इसे खाने की योजना बनाई।
 
तेंदुलकर ने एक नई किताब में इस घटना को याद किया है कि हम सभी ने 10-10 रुपए का योगदान किया, जो उस समय काफी पैसे होते थे और मैं कुछ नया आजमाने के लिए काफी रोमांचित था। हालांकि वो शाम काफी निराशाजनक साबित हुई, क्योंकि उन्हें इस ग्रुप में सबसे छोटा होने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
 
उन्होंने इसमें कहा कि उस रेस्तरां में हमने चिकन और स्वीट कार्न सूप ऑर्डर किया। हम लंबी टेबल पर बैठे थे और जब सूप दूसरे छोर से मेरे पास आया तो इसमें थोड़ा-सा ही बचा था। ग्रुप के बड़े लड़कों ने ज्यादातर सूप खत्म कर दिया था और हम छोटों के लिए बहुत ही कम बचा था। लेकिन यह सब यहीं तक सीमित नहीं रहा।
 
उन्होंने कहा कि यही चीज फ्राइड राइस और चाउमिन के साथ भी हुई और मुझे दोनों में से केवल 2 चम्मच ही खाने को मिली। बड़े लड़कों ने हमारे खर्चे पर पूरा लुत्फ उठाया जिससे मैं भूखा-प्यासा घर लौटा। हैचेट इंडिया ने बच्चों के लिए 'चेज योर ड्रीम्स' नाम की किताब निकाली है, जो तेंदुलकर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' पर आधारित है। 
ये भी पढ़ें
धोनी कमर दर्द से परेशान, फिटनेस को लेकर कही यह बड़ी बात