मंगलवार, 23 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. S badrinath on rinku singh ruturaj gaikwad you need to have bad guy image relationship with actress ind vs sl series
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (17:07 IST)

शरीर पर टैटू, एक्ट्रेस से अफेयर होना जरूरी, रिंकू और रुतुराज को नहीं लेने पर पूर्व खिलाड़ी का हैरतअंगेज बयान

शरीर पर टैटू, एक्ट्रेस से अफेयर होना जरूरी, रिंकू और रुतुराज को नहीं लेने पर पूर्व खिलाड़ी का हैरतअंगेज बयान - S badrinath on rinku singh ruturaj gaikwad you need to have bad guy image relationship with actress ind vs sl series
S Badrinath on Team Selection IND vs SL : 27 जुलाई से टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3वनडे मैच खेलने हैं और इसके लिए टीम चुनी जा चुकी है। टीम में कुछ नए चेहरे देखने मिले हैं और कुछ चेहरे न पाकर कुछ लोग नाखुश हैं, कुछ फैन्स ने इसके लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की आलोचना की है।

उन नाखुश लोगों में शामिल है भारत के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ। उन्होंने टीम में रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह को टीम में न शामिल करने पर नाराजगी जताई है।            
 
 
उनका मानना है कि आजकल टीम में रखने लिए टैलेंट से ज्यादा खिलाड़ियों की छवि देखी जाती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आजकल भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए 'बुरे लड़के की छवि' (Bad Guy), शरीर पर टैटू और बॉलीवुड एक्ट्रेस से रिलेशनशिप रखने की जरुरत होती है। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल क्रिक डिबेट विद बद्री पर कहा, "कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपको एक बुरे आदमी की छवि की जरूरत है। जब रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और अन्य को भारतीय टीम के लिए नहीं चुना जाता है। ऐसा लगता है कि आपको कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिश्ते में होना चाहिए, एक अच्छा मीडिया मैनेजर होना चाहिए और शरीर पर टैटू होना चाहिए।"
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए 2024 का आईपीएल सीज़न एवरेज रहा था, इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से उन्हें बल्लेबाजी के ज्यादा मौके भी नहीं मिले थे वहीँ, रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 की एवरेज और 141.16 की स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए थे। गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भी तीन पारियों में 66.60 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए।

भले ही आईपीएल में इस साल रिंकू को अपना हुनर दिखने के ज्यादा मौके न मिले हो लेकिन उनके टैलेंट और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। रिंकू का टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 15 परियों में 83.2 की औसत और 176.27 के साथ 416 रन बनाए हैं। 

बद्रीनाथ का क्रिकेट करियर
43 वर्षीय सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 7 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने क्रमशः 63 79 और 43 रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, 145 मैचों में उन्होंने 54.49 की औसत से 10245 रन बनाए हैं जिसमे 32 शतक और 45 अर्द्धशतक शामिल है।
 
 
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की T20I टीम:
 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मो. सिराज.
 
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
 
 
भारत बनाम श्रीलंका पूरा शेड्यूल
(India vs Sri Lanka Full Schedule)
 
पहला टी20 मैच - 27 जुलाई, 2024 - शाम 7 बजे (IST) - पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20 मैच - 28 जुलाई, 2024 - शाम 7 बजे (आईएसटी) - पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20 मैच - 30 जुलाई, 2024 - शाम 7 बजे (आईएसटी) - पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
 
 
पहला वनडे - 2 अगस्त, 2024 - दोपहर 2:30 बजे (IST) - आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा वनडे - 4 अगस्त, 2024 - दोपहर 2:30 बजे (IST) - आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा वनडे - 4 अगस्त, 2024 - दोपहर 2:30 बजे (IST) - आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो