• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma terms Ravichandran Ashwin a rare species ahead of his 100th Test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 6 मार्च 2024 (15:53 IST)

100वें टेस्ट से पहले रविचंद्रन अश्विन के लिए कप्तान रोहित ने तारीफों के पुल बांधे

अश्विन की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है, उनके जैसे खिलाड़ी दुर्लभ हैं: रोहित

Ravichandran Ashwin
INDvsENG भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में लगे रविचंद्रन अश्विन को दुर्लभ प्रतिभा का खिलाड़ी करार देते हुए बुधवार को यहां कहा कि इस ऑफ स्पिनर की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।

भारत पांच मैच की श्रृंखला में पहले ही 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है तथा इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच के परिणाम का श्रृंखला के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन यह मैच अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का 100वां टेस्ट मैच होगा जिससे यह महत्वपूर्ण बन गया है।

रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा,‘‘किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना बड़ी उपलब्धि होती है। वह हमारे लिए मैच विजेता खिलाड़ी रहा है। उसने हमारे लिए जो कुछ भी किया है उसे देखते हुए उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।’’उन्होंने कहा,‘‘पिछले पांच-सात वर्षों में उसके प्रदर्शन को देखिए। प्रत्येक श्रृंखला में उसने योगदान दिया है। उस जैसे खिलाड़ी दुर्लभ होते हैं।’’

अश्विन के नाम पर अभी टेस्ट क्रिकेट में 507 विकेट दर्ज हैं। वह अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 500 से अधिक विकेट लिए हैं।
Ravichandran Ashwin
भारतीय कप्तान ने इसके साथ ही रजत पाटीदार का भी समर्थन किया जो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। पाटीदार इस श्रृंखला में पदार्पण करने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।रोहित ने कहा,‘‘पाटीदार योग्य खिलाड़ी है। मैं उसे पसंद करता हूं। मैं उसे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में देखता हूं। हमें उसे कुछ और समय देना होगा।’’

श्रृंखला पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि टीम की मुश्किल परिस्थितियों में वापसी करने की क्षमता असाधारण है।उन्होंने कहा,‘‘ हमने वापसी करने का सिलसिला जारी रखा। जब भी हम पर दबाव बनाया गया, तब हम प्रतिद्वंदी टीम पर वापस दबाव बनाने में सफल रहे। यह मेरे लिए सुखद स्थिति है।’’

रोहित ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि धर्मशाला की पिच अच्छी होगी।उन्होंने कहा,‘‘यह आम भारतीय पिच की तरह नजर आ रही है। तापमान गिरने पर इससे कुछ मूवमेंट मिल सकता है लेकिन कुल मिलाकर यह अच्छी चीज दिख रही है।’’

रोहित से जब उनके अब तक के कप्तानी कार्यकाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘मैंने स्कूल में ज्यादा पढ़ाई नहीं की है, लेकिन यहां एक कप्तान के रूप में काफी कुछ अध्ययन कर रहा हूं।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत का नाम लेकर कैसे रोहित शर्मा ने बेन डकेट को कर दिया ट्रोल