शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma ruled out of Lucknow fixture due to knee injury
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (21:27 IST)

रोहित को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगी, लखनऊ के खिलाफ मैच से बाहर

Rohit Sharma
LSGvsMIमुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि नेट (अभ्यास) सत्र के दौरान उनके घुटने में चोट लगाने के कारण दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए।

भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित इस आईपीएल सत्र में अब तक संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में शून्य, आठ और 13 रन बनाए हैं।

हार्दिक ने टॉस के समय कहा, ‘‘ रोहित को नेट्स (अभ्यास सत्र) में घुटने में चोट लग गयी थी और वह इस मैच बाहर है।’’भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बारे मे पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा, ‘‘ उनकी वापसी जल्द ही होनी चाहिये।’’

बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी।इस बीच, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए अपने 100वें मैच के लिए एक विशेष जर्सी मिली।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत की चौथी असफलता और हार्दिक के 5 विकेट के बावजूद लखनऊ मुंबई के खिलाफ 200 पार