मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 मई 2018 (23:08 IST)

ऋषभ पंत के मुरीद हुए दिलीप वेंगसरकर

Rishabh Pant
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर युवा ऋषभ पंत की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रनों की पारी के दौरान खेले गए अपरंपरागत शॉट्स से हैरान हैं। पंत ने भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा भुवनेश्वर कुमार के आखिरी ओवर में कुछ अपारंपरिक शॉट्स लगाए जिसमें थर्डमैन के ऊपर से मारे गए 2 छक्के भी शामिल हैं।
 
 
वेंगसरकर ने कहा कि मैंने उसे (पंत) गुरुवार को देखा। उसने शानदार खेल दिखाया। उसके कुछ नए शॉट्स खेले, जो मैंने पहले कभी नहीं देखे हैं। उसने गुरुवार को बहुत कमाल की बल्लेबाजी की।
 
वेंगसरकर ने पंत की तारीफ करने के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की भी प्रशंसा करते कहा कि निश्चित तौर पर डीके (कार्तिक) एक और बढ़िया, शानदार खिलाड़ी है। मैं डीके का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद में मेरी भूमिका निर्धारित है : सिद्धार्थ कौल