गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Rishabh Pant
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 मई 2018 (20:59 IST)

आईपीएल 2018 : ऋषभ पंत को मिलेगा राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका

आईपीएल 2018 : ऋषभ पंत को मिलेगा राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका - Rishabh Pant
कोलकाता। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी जड़ने वाले ऋषभ पंत के प्रदर्शन के खुश भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज को सही समय पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा। पंत ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए पंत ने 63 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए, जो किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्कोर है।
 
 
गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ऋषभ सही समय पर भारतीय टीम में जगह बनाएगा। मुझे लगता है कि वह भविष्य है। आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए चुनी गई भारत की टी-20 टीम में अनदेखी के 2 दिन बाद पंत ने यह पारी खेली।
 
गांगुली ने कहा कि पंत और ईशान किशन (21 गेंदों में 52 रन बनाने वाले) जैसे खिलाड़ियों का समय आएगा। ये युवा खिलाड़ी हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है। समय के साथ ये ज्यादा मैच खेलेंगे और तब तक वे परिपक्व हो जाएंगे। आने वाले वर्षों में ये भारत के लिए खेलेंगे। (भाषा)