मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. This Captain has turned fortune of SRH
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मई 2018 (13:19 IST)

7 भारतीय कप्तानों पर भारी है यह विदेशी कप्तान , 3 साल से बैठा था बैंच पर

7 भारतीय कप्तानों पर भारी है यह विदेशी कप्तान , 3 साल से बैठा था बैंच पर - This Captain has turned fortune of SRH
आईपीएल में जहां अभी तीन टीमें प्लेऑफ के लिए संघर्ष कर रही हैं, वहां एक टीम ऐसी भी है जिसने अपने प्रदर्शन से प्लेऑफ की चिंता काफी पहले खत्म कर दी है। इसकी वजह है इस टीम का कप्तान। 
आईपीएल के इस सीजन में एक कप्तान की कप्तानी ने सबको मुरीद कर दिया। यह पहला मौका था जब इस खिलाड़ी के हाथों कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि टीम इस खिलाड़ी की कप्तानी में आईपीएल का खिताब तक जीत सकती है। दिलचस्प बात यह है कि यह खिलाड़ी 3 साल से बैंच पर बैठे थे।  इस कप्तान का कमाल कुछ ऐसा है कि इसकी टीम अंकतालिका में पहले पायदान से टस से मस नहीं हुई है। 
 
बात हो रही है सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन की जो न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान हैं और बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हालांकि वह अभी तक अपने आप को एक विशेषज्ञ टी-20 बल्लेबाज के तौर पर स्थापित करने में नाकामयाब हुए हैं। लेकिन इस आईपीएल के प्रदर्शन के बाद उन्हें टी-20 बल्लेबाज के तौर पर भी देखा जाने लगेगा। 
 
इस सीजन में केन विलियम्सन ने 11 मैचों में अब तक 61 की औसत से 493 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। बल्लेबाजी ही नहीं कप्तानी में भी इस सीजन यह इतने सफल हुए हैं कि इनका फोर्मूला दूसरे कप्तान भी अपना रहे हैं। केन विलियम्सन पहले पॉवरप्ले में सनराईजर्स हैदराबाद के सभी 6 गेदंबाजों को आजमा लेते हैं। उनकी देखा देखी यह प्रयोग दूसरे कप्तान भी करने लगे हैं।
 
यही नहीं सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन अपनी कप्तानी से वह धोनी को भी मात दे चुके हैं। अमूमन ठंडे दिमाग में चतुराई भरे फैसले लेने की कला सिर्फ धोनी में ही दिखती है। लेकिन इस सीजन यह केन विलियम्सन में ज्यादा दिखा है। धोनी, केन की तुलना में ज्यादा उग्र दिखे हैं। 
ये भी पढ़ें
आईपीएल के अनचाहे रिकॉर्ड जो कोई भी अपने नाम करना नहीं चाहेगा