गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja including other all rounders make giant stride in BCCI Contract
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 मार्च 2023 (16:57 IST)

BCCI Annual Contract में 5 प्रमोटेड खिलाड़ियों में से 3 हैं ऑलराउंडर्स, देखिए आंकड़े

BCCI Annual Contract में 5 प्रमोटेड खिलाड़ियों में से 3 हैं ऑलराउंडर्स, देखिए आंकड़े - Ravindra Jadeja including other all rounders make giant stride in BCCI Contract
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को 2022-2023 सीज़न के लिए खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध सूची (BCCI Annual Contract list) की घोषणा की।  इस लिस्ट में खिलाड़ियों के प्रमोशन, डिमोशन में कई बदलाव किए गए हैं। जिन खिलाड़ियों को प्रमोट किया गया है उनमें रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (+2 ग्रेड), अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल हैं।

अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को क्रमशः बी और सी से ग्रेड ए में पदोन्नत किया गया है और शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को सी से बी ग्रेड में वहीँ, बेहतरीन आल राउंडर, रविंद्र जडेजा को ए प्लस ग्रेड में प्रमोट किया गया है। जडेजा ए प्लस श्रेणी में नवीनतम प्रवेशी हैं, उनके साथी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने 7 करोड़ रुपये के अपने कॉन्ट्रैक्ट को उस श्रेणी में बरकरार रखा।


1 . रविंद्र जडेजा : दुनिया के बेहतरीन आल राउंडर, रविंद्र सिंह जडेजा इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलने से पहले अपने घुटने की चोंट के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पांच महीनों तक दूर रहे थे। पांच महीने दूर रहने के बाद उन्होंने जिस तरह अपनी वापसी की वह कमाल की रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ट्रॉफी के पहले ही मैच में 7 विकेट चटकाए थे। चार मैचों की सीरीज में उन्होंने कुल 22 विकेट चटकाए और चार परियों में 135 रन भी बनाए, इस दमदार प्रदर्शन के साथ उन्हें रविचंद्रन आश्विन के साथ 'मैन ऑफ़ द सीरीज' का खिताब भी प्राप्त हुआ। रविंद्र जडेजा एक ऐसे आल राउंडर रहे हैं जो अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से कभी भी खेल का रुख बदल सकते हैं। उन्होंने कई बार अपनी टीम को वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी टीम को आखिर के ओवरों में बल्लेबाजी कर जिताया है। वह अपने शानदार कैच के लिए भी जाने जाते हैं और उनकी गेंदबाजी का नमूना तो लोग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देख ही चुकें हैं।

रविंद्र जडेजा का बैटिंग रिकॉर्ड :

टेस्ट क्रिकेट में
मैच : 64
रन : 2658
उच्चतम स्कोर: 175
औसत : 35.92
100 : 3
50 : 18


वनडे क्रिकेट में
मैच : 174
रन : 2526
उच्चतम स्कोर: 87
औसत : 32.81
50 : 13

टी-20 क्रिकेट में
मैच : 64
रन : 457
उच्चतम स्कोर: 46
औसत : 24.62

जडेजा का बोलिंग रिकॉर्ड :
टेस्ट में उन्होंने 64 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2.44 की इकॉनमी रेट से 264 विकेट लिए हैं। इसमें 12 फाइव विकेट हॉल और 2 टेन विकेट हॉल भी शामिल हैं।ODI प्रारूप में उन्होंने 174 मैच खेले और 4.91 की इकॉनमी रेट के साथ 191 विकेट लिए। इसमें एक 5 विकेट हॉल शामिल है।टी20  फॉर्मेट में उन्होंने 64 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51 विकेट लिए हैं।
2. अक्षर पटेल : भारतीय टीम के बोलिंग आल राउंडर, अक्षर पटेल ने भी भारतीय टीम को काफी प्रभावित किया है। वे अच्छी बोलिंग के साथ अच्छी बल्लेबाजी करना भी जानते है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल ने 5 पारियों में 88.00 की औसत से 264 रन बनाए। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में किया था। तबसे अभी तक वे टेस्ट फॉर्मेट में 50 विकेट चटकाने के साथ पांच बार 5 विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल अपने नाम कर चुकें हैं। उन्होंने यह कारनामा केवल 12 टेस्ट मैचों में किया है। उनका इकॉनमी रेट है 2.28।

51 वनडे (ODI) मैचों में उन्होंने 58 और T-20 क्रिकेट में उन्होंने 40 मैचों में 37 विकेट भी चटकाए हैं।
 अगर उनकी बैटिंग करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 513 रन (सर्वाधिक- 84, औसत-36.64), 51 ODI मैच में 412 रन (सर्वाधिक-64 औसत-19.62), T-20 40 मैचों में 288 (  सर्वाधिक- 65, औसत-22.15) बनाए हैं।
3 . हार्दिक पंड्या : हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई की वार्षिक अनुबंध सूची में C से A  में पदोन्नत किया गया है। वह अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान के रूप में अच्छे रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे में कप्तानी का डेब्यू किया था जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। हार्दिक पांड्या बीसीसीआई की नजरों में लंबे समय तक चलने वाले खिलाड़ी हैं क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट की टी20 टीम का नेतृत्व भी करेंगे।

बैटिंग रिकॉर्ड :

टेस्ट क्रिकेट
मैच : 11
रन : 532
उच्चतम स्कोर: 108
औसत : 31.29
100 : 1
50 : 4


ODI क्रिकेट में
मैच : 74
रन : 1584
उच्चतम स्कोर: 92
औसत : 33
50 : 9

T-20 क्रिकेट में
मैच : 87
रन :1271
उच्चतम स्कोर: 71
औसत : 25.42
50 : 3

बोलिंग रिकॉर्ड :
उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 3.38 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट लिए और इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है। वनडे में, उन्होंने 74 मैचों में 5.62 की इकॉनमी के साथ 72 विकेट लिए। टी20 में उन्होंने 87 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.15 की इकॉनमी से 69 विकेट लिए हैं।
4 . सूर्य कुमार यादव : क्रिकेट के T-20 फॉर्मेट में दुंबिया के नंबर वन बैट्समैन, सूर्यकुमार ने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में क्रिकेट विशेषज्ञों और फेन्स को बेहद प्रभावित किया है। उन्होंने अपने ODI करियर के 23 मैचों में 24.06 की औसत के साथ 433 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वे अब तक कुछ ख़ास कर नहीं पाएं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वे तीनों ODI मैचों में शुन्य पर आउट हुए थे।

टेस्ट की बात की जाए तो उन्होंने अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला है जिसमे वे आठ ही रन अपने नाम कर पाए लेकिन T-20 फॉर्मेट में इस वक़्त उनके टक्कर में कोई नहीं है वे दुनिया के बेहतरीन T-20 खिलाडियों की सूचि में नंबर एक  पवार हैं। उन्होंने अपना T-20 डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में किया था तबसे उन्होंने 48 मैचों में 46.53 की औसत के साथ 1675 बनाए हैं जिसमे 3 शतक और 13 दर्धशतक भी शामिल है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रहा है। 
5 . शुभमन गिल : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज, शुभमन गिल इस साल के शुरुआत से ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाते आ रहे हैं।  उन्हें बीसीसीआई के द्वारा जारी की गई इस एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में C केटेगरी से B केटेगरी में प्रमोट किया गया है।उन्होंने केवल 24 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 65.55 के औसत से 1311 रन बनाए हैं। इसमें 1 दोहरा, 4 सिंगल और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।

टेस्ट में उन्होंने 34.23 के औसत से 15 मैच खेले और 890 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टी - 20 फॉर्मेट में सिर्फ 6 ही मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 40.4 की औसत के साथ 202 रन बनाए हैं जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रहा है।
ये भी पढ़ें
6 सालों से IPL में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं नितीश राणा ने, इसलिए मिली है कोलकाता की कप्तानी