सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy quarter finals
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (17:56 IST)

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल : गुजरात को 113 रनों से पीट केरल सेमीफाइनल में

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल : गुजरात को 113 रनों से पीट केरल सेमीफाइनल में - Ranji Trophy quarter finals
वायनाड। बासिल थम्पी (27 रनों पर 5 विकेट) और संदीप वारियर (30 रनों पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से केरल ने गुजरात रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे ही दिन गुरुवार को 113 रनों से पीटकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
गुजरात मैच के तीसरे दिन 195 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरा लेकिन उसकी पारी 31.3 ओवरों में मात्र 81 रनों पर सिमट गई। थम्पी ने 12 ओवरों में 27 रनों पर 5 विकेट और वारियर ने 13.3 ओवरों में 30 रनों पर 4 विकेट लेकर गुजरात का पुलिंदा बांध दिया। मैच में कुल 8 विकेट लेने वाले थम्पी 'मैन ऑफ द' मैच बने।
 
गुजरात की टीम अपने 4 विकेट मात्र 18 रनों पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। तीसरे नंबर के बल्लेबाज राहुल शाह ने 70 गेंदों तक संघर्ष करते हुए 4 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। राहुल के लिए टीम को इस तरह हारते देखना सबसे बड़ी निराशा रही।
 
कप्तान पार्थिव पटेल का खाता खोले बिना अपनी पहली ही गेंद पर रन आउट हो जाना टीम के सबसे बड़ा झटका रहा। पार्थिव को सचिन बेबी ने रन आउट किया। राहुल ने ध्रुव रावल के साथ 5वें विकेट के लिए 39 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही गुजरात की पारी का पतन होने में ज्यादा समय नहीं लगा। गुजरात के 2 ही बल्लेबाज दहाई की संख्या में पहुंच सके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रोहित और कार्तिक ने देखा नडाल का मैच