मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy, Dhawal Kulkarni, Cricket
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (17:10 IST)

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ धवल की मुंबई टीम में वापसी

Ranji Trophy
मुंबई। अंक तालिका के निचले हिस्से में मौजूद पूर्व चैंपियन मुंबई को सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के लिए टीम में सीनियर तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी की वापसी से मजबूती मिली है। 
 

चोट के कारण बाहर कुलकर्णी को शनिवार से सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू हो रहे मैच के लिए 41 बार की चैंपियन मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। 

मुंबई क्रिकेट संघ ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की जिसकी कमान फार्म में चल रहे बल्लेबाज सिद्धेश लाड संभाल रहे हैं। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए मुंबई को सौराष्ट्र के खिलाफ जीत दर्ज करने की जरूरत है। 
 
ग्रुप ए और बी की संयुक्त तालिका में मुंबई की टीम आठ अंक के साथ 13वें स्थान पर है। संयुक्त तालिका से शीर्ष पांच टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। 
 
टीम इस प्रकार है : सिद्धेश लाड, श्रेयस अय्यर, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, शिवम दुबे, जय बिस्टा, आकाश पार्कर, विक्रांत ओती, शुभम रंजने, कर्ष कोठारी, ध्रुमिल मातकर, रायस्टन डियास, मिनाद मांजरेकर और तानुश कोटियान।
 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी ओपनिंग जोड़ी बढ़ा रही विराट का सिरदर्द