सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rain washed away the first day of Southampton Test, so social media flooded with memes
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 जून 2021 (20:22 IST)

बारिश ने धोया साउथम्पटन टेस्ट का पहला दिन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

बारिश ने धोया साउथम्पटन टेस्ट का पहला दिन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ - Rain washed away the first day of Southampton Test, so social media flooded with memes
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, एक ऐसा मुकाबला, जिसका पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही थी। 18 जून को खेले जाने वाले इस मैच के लिए मैदान पर खिलाड़ी उतरते, उससे पहले बारिश ने अपना खेल दिखा दिया और मैच का पहला दिन बिना टॉस के धुल गया। इसके बाद एक ओर जहां फैंस के बीच निराशा झलक रही है, तो वहीं सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ रही है।
 
 
आईसीसी को कोस रहे फैंस

 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ऐतिहासिक मुकाबले का आयोजन आईसीसी ने इंग्लैंड की मेजबानी में साउथेम्पटन के मैदान पर कराया है। मगर ये बात किसी से छिपी नहीं है कि इंग्लैंड में ये बारिश का सीजन है और बारिश के बीच इतने बड़े मैच का आयोजन सोशल मीडिया पर फैंस की समझ के परे दिख रहा है। 

कुछ फैंस निराश हैं, तो कुछ तो ऐसे मीम्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर सकेंगे. तो आइए आपको यहां कुछ चुनिंदा और फनी ट्वीट दिखाते हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहे हैं...

एक फैन ने मजाकिया ट्वीट कर लिखा, 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमों हिस्सा लिया ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में इंग्लैंड में बारिश का आनंद ले सके।'


एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले तैरने का फैसला किया है।‘

 
ये भी पढ़ें
सहवाग से होती तुलना के बीच सचिन के रिकॉर्ड के पास पहुंची शेफाली, रचा इतिहास