गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw Indian Cricket Team
Written By
Last Modified: क्राइस्टचर्च , रविवार, 7 जनवरी 2018 (22:05 IST)

भारतीय टीम विश्व कप के लिए तैयार: पृथ्वी शॉ

भारतीय टीम विश्व कप के लिए तैयार: पृथ्वी शॉ - Prithvi Shaw Indian Cricket Team
क्राइस्टचर्च। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने आज यहां कहा कि कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम की तैयारी अच्छी है और उनका लक्ष्य विश्व कप ट्रॉफी के साथ घर लौटना है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप आधिकारिक रूप से आज क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ जिसमें न्यूजीलैंड की संस्कृति की झलक दिखाई गई।

अभ्यास मैच कल से खेले जाएंगे जबकि टूर्नामेंट का पहला मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा। विश्व कप के मैच क्राइस्टचर्च, क्वीन्सटाउन, तौरंगा और वहानगारेई के सात स्थलों पर खेले जाएंगे। पृथ्वी शॉ ने कहा, ‘हम यहां एक सप्ताह से हैं और हमने दो मैच भी खेले हैं।

सब कुछ अच्छा चल रहा है, टीम की तैयारी अच्छी है। जाहिर तौर पर हमारा लक्ष्य विश्व कप जीतने पर है लेकिन हम अपना पहला मैच (13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने का इंतजार कर रहे हैं।’ आज के कार्यक्रम में विश्व कप में भाग ले रही 16 टीमों के प्रतिनिधियों के अलावा क्राइस्टचर्च के पार्षद आरोन खेऑन, न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के अध्यक्ष डेब्बी हॉक्ले शामिल हुए। टूर्नामेंट का फाइनल तीन फरवरी को तौरंगा में खेला जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
श्रीलंकाई कोच हथुरासिंघे दौरे पर चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे